चित्तौड़गढ़। जिले के महाराज की नेतावल के निकट पाचली में मगरी पर स्थित श्री नाकोड़ा देवनारायण जी देव स्थल पर भादवा भक्ति मास में बुधवार 27 अगस्त को रात्रि जागरण, भजन संध्या एक शाम श्री देवनारायणजी के नाम का आयोजन किया जाएगा।
भजन संध्या में राजस्थानी भजन गायक कमलनाथ योगी, भेरूलाल गाडरी, नारायण गुर्जर और बबलू पुजारी कलाकार भजनों की प्रस्तुति देंगे। साउंड ऑपरेटर कालू अहीर ओडुंद व म्यूजिशियन सोनसा ग्रुप आदि रहेंगे।
भोपाजी हेमराज गुर्जर ने बताया कि 27 अगस्त को रात्रि जागरण की तैयारियां की गई है। गुरुवार 28 अगस्त को सुबह धूप दीप अनुष्ठान होगा।
जिला मुख्यालय से करीब 28 कि मी दूरी पर नेतावल के निकटवर्ती पाचली में प्राचीन, चमत्कारिक श्री नाकोड़ा देवनारायण जी मंदिर पर आयोजन में भाग लेने की श्री देवनारायण मित्र मंडल ने की।
उल्लेखनीय है कि श्री नाकोड़ा देवनारायण जी धर्म स्थल पर आधे तेल और आधे पानी से अखंड ज्योत निरंतर प्रज्वलित रहती है। अति प्राचीन एवं चमत्कारिक धर्म स्थल पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का वर्ष भर आवागमन रहता है। मान्यता है कि श्रद्धालुओं की हर मनोकामना पूरी होती है।