चित्तौड़गढ़। युवा क्षत्रिय लोधा समाज विकास समिति की शनिवार 23 अगस्त को महारानी अवंती बाई की 194वी जयंती पर आयोजित शोभायात्रा में मूसलाधार बारीश के बावजूद सैंकड़ों की संख्या में युवा, पुरुष व महिलाएँ नाचते-गाते व झूमते हुए सम्मिलित रहे।
मीडिया प्रभारी शिवप्रकाश लोधा ने बताया कि शनिवार को शोभायात्रा प्रातः सैंती स्थित चमत्कारी सावरियां मन्दिर से पूर्व राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत के कलश पूजन करा कर ध्वज दिखाने के साथ रवाना हुई। शोभायात्रा में पैदल कलशधारण किये महिलाओं सहित वाहन में विभिन्न झाँकियाँ शामिल रही। मानवाधिकार ट्रस्ट द्वारा लोधा सर्कल पर फूलों से स्वागत किया गया। देशभक्ति नारों के साथ शोभायात्रा आगे बढ़ी। साँवलिया हॉस्पिटल के सामने नवयुवक गरबा मंडल पंचवटी ने जेसीबी से और पीजी कालेज के सामने कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया। अपने तय मार्गों से हाते हुए शोभायात्रा महेश वाटिका पहुँची और शिव मन्दिर में पूजा अर्चना की गई।
इसके पश्चात् विधायक चन्द्रभानसिंह आक्या के मुख्य अतिथि में आयोजित प्रतिभा समान समारोह में समाज की 35 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ उपाध्यक्ष नंदलाल लोधा ने की। विशिष्ठ अतिथि प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष रामकिशन लोधा, राष्ट्रीय युवा महासभा उपाध्यक्ष कमलेश लोधा, वृंदावन महाराज संत कमल बापू, मप्र शिवपुरी संत श्यामदेव सिंह, मप्र भाजपा प्रदेश प्रवक्ता साध्वी प्रियंका भारती, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष मुरलीधर लोधा कोटा, मप्र युवा अध्यक्ष पंकज लोधा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिव लोधा सहित राष्ट्रीय व प्रदेश पदाधिकारी अजय लोधा, रुपसिंह लोधा, जगदीश लोधा, परमानंद लोधा, दिनेश लोधा, उदयसिंह लोधा, रमेशचंद्र लोधा के साथ ही राजस्थान, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश राज्यों से समाजजन उपस्थित रहे। मंच संचालन समिति युवा मीडिया प्रभारी वह राष्ट्रीय बजरंग दल तहसील अध्यक्ष शिव प्रकाश लोधा ने किया।
इस दौरान जिला उपाध्यक्ष देवीलाल मानपुरा, समिति युवा अध्यक्ष राजकुमार लोधा पंचवटी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरीश लोधा घोसुंडा, उपाध्यक्ष नारू लोधा लालजी का खेड़ा, दुर्गाशंकर धनेत, रतन बिलिया, कोषाध्यक्ष रामराज चंदेरिया, सचिव देवीलाल लालजी खेड़ा, सहसचिव बद्री मानपुरा, दुर्गेश बिलिया, प्रकाश मानपुरा संगठन मंत्री राजू मानपुरा, जसराज हाऊसिंग बोर्ड, मुकेश घोसुंडा, राजमल बिलिया, विधि सलाहकार आनंदलोधा धनेत, सह मीडिया प्रभारी अशोक लोधा, प्रमुख सदस्य बालू लक्ष्मीपुरा, उमाशंकर मूंगाका खेड़ा, लोकेश सुवानिया, बंशी शिवपूरा, राजेन्द्र लक्ष्मीपुरा, सोहन पटेल, श्याम धनेत, रतन, भेरू शिवपूरा ने सहयोग दिया।