कुकड़ेश्वर। मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के निर्देशानुसार नवांकुर संस्था लाल कुंवर भगवती शिक्षण समिति द्वारा ज्ञान मंदिर हाई स्कूल में रविवार को मिट्टी से गणेश प्रतिमा बनाने का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा-अर्चना के साथ हुआ।
इस अवसर पर संस्था के प्रमुख भगवती प्रसाद सोनी ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और जन अभियान परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन नागर के आह्वान पर पूरे प्रदेश में पर्यावरण हितैषी मिट्टी के सिद्ध गणेश घर-घर विराजमान किए जा रहे हैं। इससे नदियों-तालाबों को प्रदूषण से बचाया जा सकता है।
प्रशिक्षण के दौरान संस्था प्रमुख मंजू सोनी ने प्रतिभागियों को प्रतिमा निर्माण की विधि सिखाई। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के साथ आचार्य परिवार और महिलाओं ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई। सभी ने मिट्टी की प्रतिमाएँ बनाकर “पर्यावरण बचाओ” का संदेश दिया।
प्रशिक्षण में अनीता भट्ट, तुलसी मोदी, विनीता मालवीय, आयुषी सोनी, दुर्गा, आशा राठौर, रवीना धनगर और महक मालवीय सहित अनेक प्रतिभागी उपस्थित रहे। संचालन भगवती प्रसाद सोनी ने किया।