गुना। संजय स्टेडियम पर 17वीं राज्य स्तरीय सीनियर महिला एवं पुरुष डोज बॉल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन किया गया। जिसमें बालिका वर्ग में विजेता देवास विजेता मंडला उपविजेता तृतीय स्थान पर अशोकनगर रहा जबकि बालक वर्ग में विजेता देवास उपविजेता गुना तृतीय स्थान पर जबलपुर रहा। मध्य प्रदेश से आए हुए सभी जिला सचिवों का स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया 20 सितंबर से आयोजित एशियाई चैंपियनशिप में जो कि जापान में आयोजित होगी पूर्व से चयनित चार खिलाड़ियों का भी अतिथियों द्वारा सम्मान किया गया।