नीमच। शहर में रेडक्रॉस सोसाइटी को चुनाव को लेकर सरगर्मियां चरम पर है। निर्धारित समय के अनुसार साधारण सभा की बैठक संपन्न हो चुकी है। साधारण सभा के महत्वपूर्ण निर्णय अनुसार जितने भी सदस्य 11.30 बजे तक रेडक्रॉस भवन में आयोजित साधारण सभा में उपस्थित हो चुके थे, उन सभी को प्रबंध समिति का सदस्य घोषित कर दिया गया है। प्रबंध समिति में 161 सदस्य बनाए गए हैं। फिलहाल प्रबंध समिति के सदस्यों की सूची का वाचन किया जा रहा है। साधारण सभा की शुरुआत में रिटर्निग ऑफिसर संजीव साहू ने 50 सदस्यों की प्रबंध समिति गठन करने का सुझाव दिया। जिस पर साधारण सभा में उपस्थित सदस्यों ने सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित किया कि जितने भी लोग साधारण सभा में उपस्थित है उन सभी को प्रबंध समिति का सदस्य बनाया जाए। बैठक में भगत वर्मा द्वारा 2887 आजीवन सदस्यों की सूची को लेकर आपत्ति भी व्यक्त की गई। उनका कहना है कि ग्रामीण क्षेत्र के 1226 और शहरी क्षेत्र के 300 सदस्य ऐसे हैं जिनके पते और मोबाइल नंबर नहीं है। करीब 200 सदस्य ऐसे हैं, जिनकी मृत्यु हो चुकी है। जिसे लेकर एसडीएम संजीव साहू ने अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत किया। साधारण सभा की बैठक में जोगेंद्र सिंह ने लिखित आपत्ति भी चुनाव के संदर्भ में दर्ज की।
उल्लेखनीय है कि नीमच में रेडक्रास सोसायटी के चुनाव 16 वर्ष बाद हो रहे हैं। यह चुनाव बाद प्रतिष्ठित चुनाव माना जाता है। रेड क्रॉस के अध्यक्ष के चुनाव को लेकर घमासान संभावित है। चुनाव में मतदान अगस्त 2025 से पहले बने आजीवन सदस्य ही कर सकेंगे। बताते चलें कि पिछली प्रबंध समिति में 53 सदस्य ही रहे है। चुनाव की प्रक्रिया आज 3 बजे प्रारंभ होगी।