चित्तौड़गढ़। अफीम किसान संघ राजस्थान-मध्यप्रदेश ने अफीम नीति 2025-26 को किसानों के हित में जारी करने की मांग को लेकर शनिवार को सांसद सीपी जोशी से मुलाकात की। इस दौरान संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष दुर्गेश जोशी, उदयपुर जिला अध्यक्ष विजय लाल मेनारिया, डूंगला तहसील अध्यक्ष भगवत लाल व्यास सहित क्षेत्र के अनेक किसान प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
किसानों ने सांसद जोशी को ज्ञापन सौंपकर मांग की कि नई अफीम नीति में-
- मॉर्फिन 3.5 या 5 वर्ष के औसत उत्पादन के आधार पर पट्टे जारी किए जाएं।
- किसानों को दो भागों में अफीम की बुवाई का अधिकार दिया जाए।
- नारकोटिक्स एक्ट की धारा 8/29 से किसानों को बाहर किया जाए।
- लुवाई-चिरई वाला डोडा आबकारी विभाग के अधिकार क्षेत्र में लाकर आबकारी एक्ट में शामिल किया जाए।
किसानों ने सांसद द्वारा अब तक वित्त मंत्रालय में किसानों की आवाज उठाने के लिए आभार जताया और मांग की कि उनकी वाजिब मांगों को आगामी नीति में शामिल किया जाए। सांसद सीपी जोशी ने आश्वासन दिया कि किसानों की सभी जायज मांगों को सितंबर के पहले सप्ताह में जारी होने वाली नई अफीम नीति में सम्मिलित करने का पूरा प्रयास किया जाएगा।
बैठक में डूंगला तहसील कार्यकारिणी और उदयपुर जिला कार्यकारिणी के सदस्य भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष दुर्गेश जोशी ने सांसद जोशी को आगामी विशाल किसान सम्मेलन में आमंत्रित किया तथा सम्मेलन की संभावित तिथि को लेकर मार्गदर्शन प्राप्त किया।