भोपाल। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के जे.एन. स्टेडियम में 24 अगस्त तक चल रही 64वीं नेशनल इंटर स्टेट सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में मध्यप्रदेश ने एक बार फिर परचम लहराया है। प्रदेश की एथलेटिक्स अकादमी के शॉटपुट खिलाड़ी समरदीप सिंह गिल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
गिल ने 19.82 मीटर तक गोला फेंककर बाजी मारी और प्रदेश को गौरवान्वित किया। पंजाब के ओलंपियन तजिंदरपाल सिंह तूर ने 19.41 मीटर का थ्रो कर रजत पदक जीता, जबकि उत्तराखंड के अनिकेत ने 18.09 मीटर गोला फेंक कांस्य पदक अपने नाम किया।
प्रदेश के खेल मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने समरदीप की इस उपलब्धि पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि ’मध्यप्रदेश एथलेटिक्स अकादमी के खिलाड़ियों का लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन प्रदेश की खेल प्रतिभा और अनुशासन का परिचायक है। समरदीप की स्वर्णिम सफलता न केवल प्रदेश बल्कि पूरे देश के लिए गर्व का विषय है। मुझे विश्वास है कि वे अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भी तिरंगे का मान बढ़ाएंगे।’
बता दें कि समरदीप सिंह गिल, अकादमी में प्रशिक्षक के. संदीप सिंह के मार्गदर्शन में प्रशिक्षणरत हैं और हाल के वर्षों में शॉटपुट में लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं।