जबलपुर। नई पीढ़ी को भारतीय संविधान के मूल सिद्धांतों से अवगत कराने और उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित भारतीय संविधान और सामाजिक न्याय विषयक निबंध और चित्रकला प्रतियोगिता का चौथा चरण रविवार को श्री जानकी रमन कॉलेज में हुआ।
इस प्रतियोगिता का मकसद छात्रों में संविधान के प्रति जागरूकता बढ़ाना और सामाजिक न्याय के महत्व को समझाना है। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सौरभ नाटी शर्मा की पहल पर यह आयोजन 3 अगस्त से शुरू हुआ है और 7 सितंबर तक हर रविवार को चलेगा।
जिला कांग्रेस कमेटी सदस्य प्रवेन्द्र चौहान ने बताया कि प्रतियोगिता दो श्रेणियों में हो रही है, कक्षा 1 से 6 तक के बच्चों के लिए चित्रकला और कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों के लिए निबंध प्रतियोगिता। इसमें छात्र अपने अधिकारों, कर्तव्यों और समानता जैसे मुद्दों पर विचार रख रहे हैं।
प्रतियोगिता का समापन 7 सितंबर को होगा। इसके बाद 14 सितंबर, हिंदी दिवस पर दोपहर 2 से 5 बजे तक पुरस्कार वितरण होगा। विजेताओं को विशेष सम्मान दिया जाएगा, जबकि सभी प्रतिभागियों को भी प्रोत्साहन स्वरूप सम्मानित किया जाएगा।