बालाघाट। पोला पर्व के दूसरे दिन आज रविवार को मारबत का त्योहार मनाया जा रहा है। इस साल मारबत की थीम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय लोकतांत्रिक मुद्दों पर आधारित थी।
वोट चोर-गद्दी छोड़’ थीम पर निकाली मारबत
बुढ़ी क्षेत्र से ’वोट चोर-गद्दी छोड़’ थीम पर मारबत निकाली गई। ढीमरटोला क्षेत्र में ’ट्रम्प धोखेबाज है’ विषय पर मारबत का जुलूस निकला। दोनों मारबतों का दहन भटेरा क्षेत्र की शहरी सीमा पर किया गया।
बालाघाट में दशकों से बुढ़ी और ढीमरटोला में यह परंपरा चली आ रही है। इस दौरान वार्ड के बुजुर्ग, युवा और बच्चे बाजे-गाजे के साथ मारबत को शहर में घुमाते हैं। लोग मारबत से बुराइयों को दूर ले जाने की मांग करते हैं।
इस दिन बुराइयों को दूर ले जाने की मांग
कई घरों में मिट्टी की मारबत बनाकर बुराई के प्रतीक के रूप में उसका विसर्जन किया जाता है। पूर्व पार्षद कुंवरसिंह लाखा ने बताया कि मारबत की परंपरा सालों पुरानी है। समय के साथ इसका स्वरूप बदला है, लेकिन आज भी यह परंपरा जीवंत है।