नीमच। आगामी गणपति स्थापना, डोल ग्यारस, ईद-ए-मिलाद-उन-नबी और अनंत चतुर्दशी को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल ने जिलेभर में शांति समिति की बैठकें एवं जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए।
बैठकों में एसडीओपी, थाना व चौकी प्रभारी सहित गणमान्य नागरिक शामिल हुए। सभी को त्यौहार शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने, आपसी भाईचारा बनाए रखने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि या घटना की तुरंत सूचना पुलिस को देने की अपील की गई।
पुलिस ने स्पष्ट किया कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक या भड़काऊ पोस्ट करने और साझा करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी। संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च, सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों से निगरानी की जाएगी।
नीमच पुलिस ने जनता, विशेषकर युवाओं से अफवाहों से दूर रहने और त्यौहारों को शांति व भाईचारे के साथ मनाने की अपील की है।