उज्जैन। कलेक्टर रोशन कुमार सिंह ने शनिवार को कलेक्टर सभाकक्ष में जिला स्वास्थ्य समिति के कार्यों की समीक्षा कर स्वास्थ्य अमले को निर्देश दिए कि शासन की मंशानुसार योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाए, अन्यथा संबंधित स्वास्थ्य विभाग के सेवक के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग की महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ दिलाने में अधिकारी लापरवाह रहते हैं तो उनके विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। योजनाओं का लाभ समय पर मिले यह भी सुनिश्चित किया जाए।
कलेक्टर सिंह ने निर्देश दिए की स्वास्थ्य विभाग की अनेक अत्यंत महत्वपूर्ण योजनाएं एवं अभियान चलाए जा रहे हैं। उनका क्रियान्वयन बेहतर ढंग से किया जाए। कलेक्टर सिंह ने सीएमएचओ डॉ. पटेल को निर्देश दिए कि अपने मातहत अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया जाए की समय पर कार्य पूरा किया जाए जो सेवक समय पर काम पूर्ण नहीं करते उनके विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने निर्देश दिए की आयुष्मान भारत निरामय योजना के अंतर्गत 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के आयुष्मान कार्ड बनाए जाए। उन्होंने जिले के समस्त बीएमओ को निर्देश दिए कि योजना के अंतर्गत निरर्धारित लक्ष्य शत प्रतिशत पूर्ण किया जाए। कलेक्टर सिंह ने जिले में उप स्वास्थ्य केंद्रों के भवन निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। साथ ही मातृ स्वास्थ्य की समीक्षा की और निर्देश दिए की हाई रिस्क के प्रकरणों की स्क्रीनिंग बढ़ाई जाए और समय समय पर इनका फालोअप लिया जाए।
बैठक में कलेक्टर सिंह ने गर्भवती माताओं के टीकाकरण एवं संस्थागत प्रसव की भी जानकारी प्राप्त कर समीक्षा की। बैठक में सीएमएचओ डॉ अशोक कुमार पटेल, सिविल सर्जन डॉ. संगीता पलसानिया, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुनिता परमार, डॉ. जितेन्द्र राजपूत, जिले के समस्त ब्लॉकों के बीएमओ तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी, परियोजना अधिकारी आदि उपस्थित थे।