नीमच। ग्राम केरी में हुई फायरिंग की घटना के 10 हजार रुपए के इनामी आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सायबर सेल नीमच और थाना जीरन पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में आरोपी कारूलाल मीणा (32) निवासी अमावली मोड़, थाना धोलापानी, जिला प्रतापगढ़ को दबोचा गया। उसके पास से 32 बोर की देशी पिस्टल और एक जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है।
घटना का विवरण-
3 जुलाई 2025 की रात ग्राम केरी में दशरथ सिंह निवासी सौंधिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि रंजिश के चलते सुनील मीणा और उसके भाइयों ने घर के बाहर फायरिंग की। आरोपी घर का गेट तोड़कर भीतर घुसे और परिवार पर कट्टों से जानलेवा हमला किया। इस पर थाना जीरन में प्रकरण दर्ज कर आरोपियों पर 10-10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया।
गिरफ्तारी-
23 अगस्त को मुखबिर से सूचना मिली कि कारूलाल मीणा अपने घर पर छिपा हुआ है। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने वारदात में शामिल होना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया।
सराहनीय योगदान-
इस कार्रवाई में निरीक्षक उमेश यादव, उनि जाकिर मंसूरी, सउनि कप्तान सिंह, प्रआर प्रदीप शिंदे, प्रआर सौरभ सिंह, प्रआर आदित्य गौड़, प्रआर अजीत सिंह, आर. कुलदीप सिंह, आर. लखन प्रताप सिंह, आर. विश्वेंद्र सिंह, आर. हितेश, आर. अक्षय, आर. प्रहलाद, आर. अर्जुन, आर. राहुल तथा महिला आर. सुनीता की भूमिका सराहनीय रही।