नीमच। म.प्र. शासन, राजस्व विभाग, भोपाल के निर्देशानुसार कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), नीमच के लिये कार्यालय सहायक सह डाटा एन्ट्री ऑपरेटर के संविदा पद पर नियुक्ति की जाना है। कार्यालय सहायक सह डाटा एन्ट्री ऑपरेटर के पद के लिए प्रारंभिक वेतन 19500 होगा। यह पद पूर्णतः अस्थाई है तथा किसी भी स्थिति में आगे नियमित नहीं किया जावेंगा। इस हेतु केवल म.प्र. के मूल निवासी जो इन पदों हेतु निर्धारित अर्हतायें रखते हो,आवेदन कर सकते हैं। आवेदन का प्रारूप एवं शर्ते कार्यालय की वेबसाईट https://neemuch.nic.in पर उपलब्ध है। नियत दिनांक के पश्चात प्राप्त होने वाले आवेदन मान्य नहीं किये जायेंगे। विस्तृत जानकारी कलेक्टर कार्यालय एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नीमच के कार्यालय जिले की वेबसाईट से प्राप्त की जा सकती है।