चित्तौड़गढ़। चितौड़गढ़ के इतिहास को लेकर युवाओं एवं प्रबुद्ध वर्ग से सीधे संवाद के अनूठे आयोजन चित्तौड़गढ़ गौरव गाथा कार्यक्रम को लेकर युवाओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। चित्तौड़गढ़ गौरव तीर्थ प्रन्यास के तत्वावधान में आगामी 31 अगस्त को आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के लिए महज़ तीन दिनों में ही 900 से अधिक पंजीकरण हो चुके हैं। लोकप्रिय शिक्षाविद् एवं इतिहासकार राजवीर सर कार्यक्रम के मुख्य वक्ता होंगे।
प्रन्यास के अध्यक्ष पुष्कर नराणिया एवं सदस्य श्रवण सिंह राव ने बताया कि इस गौरवपूर्ण आयोजन में शामिल होने के लिए सांसद सीपी जोशी एवं चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने भी अपनी सहमति दी है।
प्रन्यास के डॉ. गोपाल जाट, विकास अग्रवाल, अविनाश शर्मा, श्याम सिंह हाड़ा, उमेश अजमेरा के अनुसार चितौड़गढ़ के इतिहास को लेकर युवाओं एवं प्रबुद्ध वर्ग से सीधे संवाद के इस प्रकार के पहले कार्यक्रम में युवाओं के उत्साह और जनभागीदारी से तैयारियाँ वृहद स्तर पर चल रही हैं।
कार्यक्रम में अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सभी कार्यकर्ताओं जिम्मेदारियों दी गई जिसमें रामलाल जाट, मुकेश गुर्जर द्वारा जिलेभर की लाइब्रेरियों, वाचनालयों से संपर्क किया जा रहा है वहीं निजी विद्यालयों के लिए बंशीधर कुमावत, मुकेश साहू, रवि अग्रवाल, अधिवक्ताओं एवं चार्टर्ड अकाउंटेंट से एडवोकेट संदीप सेठिया और शहर के गणमान्य लोगों से संवाद सेवानिवृत्त डॉ. सुशीला लड्ढा द्वारा किया जा रहा है।
कार्यक्रम को लेकर ऑनलाइन पंजीकरण की जिम्मेदारी राजेश काकड़दा, प्रचार प्रसार लेखन निष्ठा नराणिया सहित शहर के सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर परिधि भटनागर, खुशबू सुखवाल, आशुतोष दाधीच, हर्ष माली, मनीष वैष्णव, लविश पालीवाल, दिलखुश सुखवाल, छत्रपाल सिंह, हेमेंद्र सिंह द्वारा सहयोग किया जा रहा है।