मंदसौर। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से शिवना नदी का जलस्तर तेज़ी से बढ़ रहा है। रामघाट बांध से पानी 10 फीट ऊपर बह रहा है, वहीं कालाभाटा डैम के दो गेट खोलने से स्थिति और गंभीर हो गई।
सुरक्षा कारणों से प्रशासन ने पशुपतिनाथ मंदिर क्षेत्र में बैरिकेडिंग कर आवाजाही रोक दी है। मंदिर की छोटी पुलिया पूरी तरह डूब गई है। जिले के मल्हारगढ़, पिपलिया मंडी, नारायणगढ़, दलोदा और सीतामऊ में भी भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है, कई गांवों का संपर्क टूट गया है।
अब तक जिले में 24 इंच बारिश दर्ज हो चुकी है। गांधी सागर बांध का जलस्तर 1295 फीट तक पहुँच गया है। दिन का तापमान 26 और रात का 23 डिग्री दर्ज किया गया।
स्थानीय मान्यता है कि शिवना नदी का जल पशुपतिनाथ मंदिर तक पहुँचना शुभ संकेत होता है। प्रशासन हालात पर कड़ी निगरानी रखे हुए है।