देवास। मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा ब्लॉक टोंकखुर्द माटी गणेश सिद्ध गणेश अभियान अंतर्गत प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन राम मंदिर परिसर देवली में किया गया।
प्रशिक्षण में नवांकुर सखी अभियान अंतर्गत पंजीकृत बहनों ने भाग लिया। प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद ये बहनें घर-घर जाकर टोंकखुर्द ब्लॉक में माटी गणेश की मूर्ति बनाने का प्रशिक्षण देंगी, जिससे समाज में पर्यावरण संरक्षण एवं परंपरा के संरक्षण का संदेश दिया जाएगा।
कार्यक्रम के अंत में प्रशिक्षण के दौरान बनाए गए मिट्टी के गणेश जी को हाथ में लेकर गांव में रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में उत्साहपूर्वक बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया और पर्यावरण-संरक्षण का संदेश प्रसारित किया।