मनासा। नगर के कन्या शाला स्कूल में रविवार को विश्व संवाद केंद्र मालवा द्वारा “सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स काउंसिलेंस 2025” का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में जिले सहित आसपास से बड़ी संख्या में युवा शामिल हुए।
इस दौरान सोशल मीडिया के समाज पर प्रभाव, युवाओं की भूमिका, जिम्मेदार उपयोग और सकारात्मक कंटेंट निर्माण जैसे विषयों पर चर्चा हुई। इन्फ्लुएंसर्स ने अपने अनुभव साझा करते हुए सोशल मीडिया को जनजागरण और समाज निर्माण का माध्यम बनाने का आह्वान किया।
युवाओं ने कार्यक्रम को प्रेरणादायी बताते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन समय-समय पर होने चाहिए, ताकि नई पीढ़ी को सही दिशा मिल सके।