देवास। नाहर दरवाजा थाना पुलिस ने लाखों के चोरी के माल सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से चोरी की गई दवाइयां, बच्चों के कपड़े और एक पिस्तौल बरामद की गई है। पुलिस ने बताया कि जब्त किए गए माल और वाहन की कुल कीमत लगभग 36 लाख रुपये आंकी गई है।
थाना प्रभारी मंजू यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि बाईपास पर हो रही ट्रक कटिंग को रोकने के उद्देश्य से लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में मुखबिर की सूचना पर जेल चौराहे के पास से एक आईसर वाहन को रोककर उसमें भरा माल जब्त किया गया। वाहन से चोरी का माल ले जाते हुए सुनील गुदेन और आकाश गुदेन नामक दो आरोपियों को पकड़ा गया।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों में से एक के पास से पिस्तौल भी बरामद की गई है, जिसके चलते उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 के तहत अलग से प्रकरण दर्ज किया गया है।