कंजार्डा। कुकडेश्वर सहस्त्र मुखेश्वर शिक्षण समिति मनासा के तत्वाधान में संचालित सरस्वती शिशु मंदिर के जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन सरस्वती शिशु मंदिर महागढ़ में सम्पन्न हुई। प्रतियोगिता का शुभारंभ मनासा जिला प्रमुख संतोष मेवाड़ा, भाटखेड़ी संकुल प्रमुख प्रतियोगिता के संयोजक घनश्याम मालवीय, समिति सदस्य कन्हैयालाल गेहलोद के आतिथ्य में हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने मां सरस्वती प्राणवाक्षर भारत माता का पूजन कर किया। प्रतियोगिता में कबड्डी, खोखो कुश्ती, योगासन आयोजित की गई। प्रतियोगिता में कबड्डी में कंजार्डा सरस्वती शिशु मंदिर के भैया विजय रहे। योगासन में बरथुन के भैया बहन प्रथम रहे। सभी विजेता भैया बहनों को ट्राफी और मेडल दिए गए। कार्यक्रम का समापन सत्र समरथ गुर्जर, सुनील पोरवाल, जनपद सदस्य के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन बनवारीलाल मोड ने किया। समस्त भैया बहनों का सहभोज रखा गया। आभार समरथ गुर्जर ने व्यक्त किया।