नीमच। शहर की पुरानी धान मंडी में आज सुबह औषधि उपज बेचने आए एक किसान की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। किसान का नाम मोहनलाल पिता शोभाराम है। 52 वर्षीय मोहनलाल मंदसौर जिला अंतर्गत दलोदा के गांव बनी का रहने वाला था।
बताया जा रहा है कि आज सुबह औषधि मंडी में मोहनलाल मृत अवस्था में पड़ा हुआ था। सूचना पर ईएमटी राहुल पाटीदार और पायलट दशरथ व्यास 108 एंबुलेंस से मोहनलाल का शव जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। मोहनलाल के परिजन भी जिला अस्पताल पहुंच चुके है। मोहनलाल के शव का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम किया जाएगा। कैंट पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है। कैंट थाना प्रभारी पुष्पा चौहान भी जिला अस्पताल पहुंची है।