नीमच। शहर की कृषि मंडी में उपज की बोली और भाव को लेकर आए दिन विवाद सामने आ रहे हैं। कल नई कृषि उपज मंडी में बोली को लेकर विवाद हुआ और आज पुरानी कृषि मंडी में चीयासीट की नीलामी की बोली लग जाने और उसकी पर्ची कट जाने के बाद किसान और व्यापारी के बीच विवाद खड़ा हो गया। व्यापारी ने पर्ची कट जाने के बाद किसान से चीयासीट खराब होने की बात कहकर माल लेने से इंकार कर दिया।
दरअसल नीमच के हरवार गांव का किसान रामसिंह जाट नीमच मंडी में करीब साढ़े तीन बोरी चीयासीट लेकर आया था। यहां सान्वी ट्रेडर्स के प्रतिनिधि द्वारा नीलामी में 12400 की बोली लगाई गई। जिसकी पर्ची भी कट गई। इसके थोड़ी बाद व्यापारी ने चीयासीट खराब होने की बात कह कर उसे लेने से इनकार कर दिया और किसान के हाथ से पर्ची भी छीन ली। राम सिंह जाट ने बताया कि व्यापारी ने कह दिया कि मैं तुम्हारी उपज नहीं ले रहा और दूसरे से नीलाम करा लेना।
राम सिंह ने बताया कि काफी दबाव डालने के बाद व्यापारी ने पर्ची तो वापस दे दी, लेकिन माल तुलवाने से मना करते हुए मुझे धमकी दी और कहा कि मैं तेरा माल सीज़ करा दूंगा। तुझे नीमच मंडी में आना है कि नहीं। किसान ने इस बाबत मंडी प्रशासन को भी अवगत करा दिया। लेकिन समाचार लिखे जाने तक कोई हल नहीं निकला है। किशन राम सिंह जाट परेशान है।
उसका कहना है कि जैसा भी चीयासीट था,वह सामने पड़ा था। बोली व्यापारी खुद ने लगाई थी। थोड़ी देर में यह खराब कैसे बताया जा सकता है। एक तरफ प्रशासन और मंडी सचिव पूरी इच्छा शक्ति के साथ मंडी की व्यवस्था मंडी से जुड़े सभी वर्गों में बेहतर सामंजस्य स्थापित कर चलाना चाहते है। वहीं ऐसे विवाद सारे किए कराए पर पानी फेर देते हैं। किसान राम सिंह जाट का कहना है कि ऐसे व्यापारियों के खिलाफ मंडी प्रशासन नियमानुसार उचित कार्रवाई करे।