NEWS : 66 वीं जिला स्तरीय प्रतियोगिता का समापन, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित हुआ कार्यक्रम, पढ़े विशाल श्रीवास्तव की खबर   

November 10, 2022, 11:09 am




भवानीमंडी। 66 वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता छात्रा 17 वर्ष एवं 19 वर्ष जो राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पंच पहाड़ में दिनांक 6 नवंबर 22 से 9 नवंबर 22 तक आयोजित की गई का समापन आज महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय पंच पहाड़ के प्रांगण में मदनलाल वर्मा पूर्व विधायक तथा कैलाश बोहरा अध्यक्ष नगर पालिका भवानी मंडी के सानिध्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में इनके अलावा नगर पालिका भवानीमंडी के गणमान्य नागरिक राजेश गुप्ता करावन, चेतराम गहलोत जिला सचिव कांग्रेस, रामगोपाल पाटीदार, ओमप्रकाश शर्मा, कैलाश जजावरा सहित अन्य पार्षदगण उपस्थित रहे। इन खेल प्रतियोगिताओं में कुल 65 टीमों ने सात खेल प्रतियोगिताओं में भाग लिया।    जिनमें बैडमिंटन प्रतियोगिता 19 वर्ष में सेठ आनंदीलाल पोद्दार भवानी मंडी तथा 17 वर्ष में राजकीय सीनियर सेकेंडरी विद्यालय मरलावदा विजेता रही। सॉफ्टबॉल में 19 वर्ष के अंतर्गत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हरिगढ तथा 17 वर्ष में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लाइफल विजेता रही। वॉलीबॉल प्रतियोगिता में 17 वर्ष के अंतर्गत महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय पंच पहाड़ विजेता रही। कुश्ती प्रतियोगिता में डोली गौड राजकीय विद्यालय मूंडला, किरण सुमन मुंडला विद्यालय सपना कुवंर, पूजा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुढा से तथा उर्मिला नागर सलोतिया से, भावना गुर्जर मुंडला के विभिन्न वर्गों में प्रथम रही, तैराकी में आराधना कुमारी आवली कला प्रथम स्थान पर रही है।  आमंत्रित अतिथियों ने छात्राओं को खेलों के महत्व को समझाते हुए विजेता एवं उपविजेता टीमों को पारितोषिक स्वरूप शिल्ड प्रदान की गई। आयोजक विद्यालय द्वारा सभी शारीरिक शिक्षकों, प्रतिनियुक्त कार्मिको को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। खिलाड़ियों एवं प्रतिभागियों के भोजन व्यवस्था राजकीय बालिका, उच्च माध्यमिक विद्यालय पंच पहाड़ तथा महात्मा गांधी विद्यालय पंच पहाड़ के स्टाफ तथा भामाशाह ओमप्रकाश शर्मा एवं असलम बेग मिर्जा द्वारा की गई।    

संबंधित समाचार

VOICE OF MP