KHABAR : नीमच में निःशुल्क जूडों एवं मार्शल आर्ट का शिविर लगा, शासकीय विद्यालय क्रमांक. 2 में तैयार हो रही है नए खिलाड़ियों की पौध, पढ़े खबर 

May 4, 2024, 3:23 pm




नीमच। मप्र शासन की योजना अंतर्गत लोक शिक्षण संचालनालय ने प्रदेश में खेलों का विकास करने और विद्यार्थियों को खेलों से जोड़ने के उद्देश्य से नोडल खेल विद्यालय बनाए हैं।  जिले में भी जूडों खेल का नोडल खेल विद्यालय शासकीय उच्चत्तर विद्यालय क्रमांक. 2 को बनाया गया है। विद्यार्थियों को खेलो से जोड़ने के उद्देश्य से निःशुल्क जूडो, ताईक्वाण्डो, कराते, वूशु मार्शल आर्ट खेलों की ट्रेनिंग प्रतिदिन शाम को शासन द्वारा नियुक्त नोडल प्रशिक्षक भरत सिंह कुमावत व्यायाम शिक्षक द्वारा दी जा रही है। इस खेल प्रशिक्षण शिविर में जूड़ों खेल के प्रशिक्षण के साथ-साथ ताईक्वाण्डो, कराते, वूशु मार्शल आर्ट एवं आत्मरक्षा कला खेलों का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। जिससे अपनी रक्षा स्वयं करना सीख सके। शनिवार को नोडल प्रशिक्षक भरत सिंह ने अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में छात्र शा.बा.उ.मा.वि.क्रं. 2 नीमच मे पहुंच कर अपना नाम पंजीकृत करवाकर निःशुल्क जूडो, ताईक्वाण्डो, कराते, वूशु मार्शल आर्ट खेलों का प्रशिक्षण प्राप्त करें।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP