KHABAR : जामन्या सरपंच पर पत्नि ने लगाए मारपीट के गंभीर आरोप, एसपी से कि शिकायत, कहा - मेरी जान को है खतरा, पढे़ अबरार पठान की खबर 

March 28, 2024, 2:07 pm




खरगोन। जिले के जामन्या पंचायत सरपंच पर अपनी ही पत्नि के साथ बेरहमी से मारपीट कर घायल करने का गंभीर मामला सामने आया है। सरपंच पत्नि ने गोगावां थाने पर सुनवाई नही होने से नाराज होकर एसपी से मामले कि शिकायत कर सरपंच से खुद की जान को खतरा बताया है। एसपी कार्यालय पहुंची सरपंच पत्नि राधाबाई ने बताया कि उनका विवाह रामसिंग सोलंकी से हुआ है, वर्तमान में उनके पति सरपंच है। शादी के बाद से ही पति गाली. गलौच के साथ मारपीट करता है, लेकिन 26 मार्च की रात बात हद से आगे बढ़ गई। राधाबाई ने बताया कि पति रोजाना देररात तक घर नही लौटते, उन्हें टोकने प 26 मार्च की रात करीब 12 बजे मेरी बेरहमी से पिटाई कर दी। केबल वायर के साथ ही साइकल में हवा भरने वाले पंप से पीटा जिससे शरीर पर कई घाव हुए है।  मेरी चीख सुन गांव के लोग और मेरे बच्चे भी जाग गए, लोगों ने बीचबचाव किया तो उन्हें भी मेरे पति ने धमकाया। जब गोगावां थाने गई तो वहां भी मेरी सुनवाई नही हुई। पति कहता है कि में सरपंच हूं पुलिस मेरा कुछ नही कर सकती। अपनी मां गौराबाई और पडोसी सुनीताबाई के साथ एसपी ऑफिस पहुंची महिला ने आरोप लगाया कि उसके पति ने उसे जान से मारने की धमकी दी है, वह हमेशा अपने पास चाकू रखता है। पुलिस मामले में हस्तक्षेप कर पति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करें, जिससे वह खुद को सुरक्षित महसूस कर सकें।        

संबंधित समाचार

VOICE OF MP