BIG REPORT : भारत निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक वी. संपत ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर निर्वाचन संबंधी व्यवस्थाओं का लिया जायजा, आवश्यक निर्देश भी दिए, पढ़े आरिफ मंसूरी की खबर 

April 27, 2024, 10:55 am




झाबुआ। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा रतलाम संसदीय क्षेत्र के लिए नियुक्त प्रेक्षक वी संपत आज कलेक्टर कार्यालय पहुंचे यहाँ उन्होंने लोकसभा निर्वाचन संबंधी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। प्रेक्षक वी संपत आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचे यहाँ वे रिटर्निंग कक्ष में गये रिटर्निंग कक्ष में उन्होंने संवीक्षा संबंधी व्यवस्थाओं को देखा इसके पश्चात उन्होंने कलेक्टर कार्यालय परिसर में स्थित समस्त विभागों का निरीक्षण कर समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों से परिचय लेकर निर्वाचन संबंधी दायित्वों की जानकारी ली गई, इसके पश्चात वे शिकायतों के निराकरण के लिए गठित शिकायत निवारण प्रकोष्ठ पहुंचे यहाँ उन्होंने लोकसभा निर्वाचन संबंधी शिकायतों के निराकरण संबंधी व्यवस्थाएं देखी, इस अवसर पर उन्हें बताया गया कि सी-विजिल, ई-मेल, टेलिफोनिक तथा अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों के निराकरण की व्यवस्थाएं की गई है, समय सीमा में शिकायतों का निराकरण किया जा रहा है, उन्होंने निर्वाचन संबंधी अनुमतियां दी जाने की व्यवस्थाओं को भी देखा। इस दौरान सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेटलावद अनिल कुमार राठौर, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग विपिन पाटीदार एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP