KHABAR : पेयजल समस्या को लेकर, कॉलोनी वालों ने वोट बहिष्कार की दी चेतावनी, पानी नहीं तो वोट नहीं, बुंद बुंद पानी के लिए मोहताज, एसडीएम कार्यालय में दिया ज्ञापन, पढे़ खबर

May 8, 2024, 5:23 pm




खरगोन। जिले के कसरवद जनपद के ग्राम पंचायत नीमरानी के ऊंकार दत्त कॉलोनी में भीषण गर्मी में 3 वर्षाे से गर्मी के दिनों में पेयजल की बड़ी समस्या से कॉलोनी वाले परेशान है। गर्मी के दिनों में ग्राम पंचायत निमरानी के ओमकार दत्त कॉलोनी में पानी सप्लाई नहीं होने पर कॉलोनी वालों में रोष है। पानी सप्लाई सुचारु करने की मांग को लेकर लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन दिया। कॉलोनी मैं लंबे समय से पानी सप्लाई को लेकर समस्या बनी हुई है। कॉलोनी वालों का कहना है कि ना तो कॉलोनी वाइजर ध्यान दे रहा है ना नाही ग्राम पंचायत। कई बार शिकायत की कोई कहीं सुनवाई नहीं हो रही है। पेयजल की समस्या पर नारे लगाते हुए कहा पानी नहीं तो वोट नहीं कॉलोनी वालों ने चेतावनी देते हुए कहा कि पेयजल की समस्या का निराकरण नहीं होने पर लोकसभा चुनाव का मतदान का बहिष्कार करेंगे। वही इस मामले को लेकर कालोनाइजर अंकित अग्रवाल का कहना है कि कॉलोनी में बोरिंग है फिर भी गर्मी में पेयजल की समस्या आती है कॉलोनी हमने हैंडओवर कर दी है। सरपंच मदन जोशी ने बताया कि इसमें हमारी पंचायत का कोई रोल नहीं है।कालोनी हमारे हैंडओवर  में नहीं है। हमारी पाइप लाइन वहा तक नहीं गई है। ग्राम में पीने का पानी पर्याप्त रूप से दिया जा रहा है।   

संबंधित समाचार

VOICE OF MP