NEWS : न्यायिक अधिकारियों का स्वागत एवं विदाई समारोह आयोजित, साफा एवं स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित, पढ़े रेखा खाबिया की खबर  

May 8, 2024, 4:40 pm




चित्तौडगढ। हाल ही में राजस्थान उच्च न्यायालय द्वारा न्यायिक अधिकारियों के स्थानांतरण किये गये जिनमें चित्तौडगढ न्यायक्षेत्र के कई अधिकारीगण भी शामिल है। चित्तौडगढ से स्थानांतरित होकर अन्यत्र जाने वाले न्यायिक अधिकारियों एवं अन्यत्र स्थानों से स्थानांतरित होकर इस न्यायक्षेत्र में आने वाले न्यायिक अधिकारियों का स्वागत एवं विदाई समारोह मंगलवार को शहर निजी होटल में जिला एवं सेशन न्यायाधीश महेन्द्र सिंह सिशोदिया के मुख्य आतिथ्य, निवर्तमान जिला एवं सेशन न्यायाधीश ओमीजी पुरोहित की अध्यक्षता एवं नाहरसिंह मीणा विशिष्ठ न्यायाधीश पोक्सो न्यायालय, भानु कुमार सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं बालकृष्ण कटारा अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश के विशिष्ठ आतिथ्य में आयोजित हुआ। इस अवसर पर स्थानांतरित होकर आने और जाने वाले न्यायिक अधिकारियों को प्रोटोकाॅल एवं प्रशासनिक अधिकारी जिला न्यायालय अमन छाजेड एवं न्यायिक कर्मचारियों द्वारा साफा पहनाकर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मंच को संबोधित करते हुए जिला एवं सेशन न्यायाधीश महेन्द्र सिंह सिसोदिया ने कहा कि कोई भी कर्मचारी स्वयं को अकेला महसूस नहीं करें, वह न्यायिक परिवार का हिस्सा है, कर्मचारी को किसी भी प्रकार की समस्या हो, वह अपने अधिकारी से संपर्क कर सकता है, उसकी समस्या का समाधान किया जायेगा। एक कर्मचारी अपनी पूरी ऊर्जा के साथ तभी कार्य कर सकता है जब उसे अपने इच्छुक स्थान पर पदस्थापन मिल जाये, पदौन्नति एवं इन्क्रीमेंट का लाभ समय पर मिलता रहे। सिसोदिया ने कर्मचारियों से अपने पदीय कार्य को तत्पपरता से करने का भी आव्हान किया। वहीं इस अवसर पर निवर्तमान जिला एवं सेशन न्यायाधीश ओमी पुरोहित द्वारा चित्तौडगढ में बिताये गये समय कुछ पल कर्मचारियों के साथ साझा किये। उन्होनें कहा कि यहां कर्मचारियों से मिले प्रेम से मन गदगद हो गया। स्थानांतरित होकर अन्यत्र जाने वाले न्यायिक अधिकारी- ओमी पुरोहित जिला एवं सेशन न्यायाधीश भानु कुमार सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नाहरसिंह मीणा विशिष्ठ न्यायाधीश पोक्सो न्यायालय बालकृष्ण कटारा अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश अन्यत्र जिलों से स्थानांतरित होकर चित्तौडगढ आने वाले न्यायिक अधिकारी महेन्द्र सिंह सिशोदिया जिला एवं सेशन न्यायाधीश अचला आर्य विशिष्ठ न्यायाधीश एनडीपीएस क्रमांक 2 न्यायालय किशन सिंह चौधरी विशिष्ठ न्यायाधीश एनडीपीएस क्रमांक 1 न्यायालय लता गौड विशिष्ठ न्यायाधीश पोक्सो 1 न्यायालय धारूराम न्यायिक मजिस्ट्रेट संगीता मोगा अति न्यायिक मजिस्ट्रेट इससे पूर्व राजस्थान न्यायिक कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष राजेश व्यास द्वारा स्वागत उद्बोधन दिया। मंच संचालन सचिव विनोद पाणखाणिया ने किया।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP