KHABAR : नीमच में अग्रवाल समाज ने किया बाल संस्कार शाला समर कैंप का आयोजन, बच्चों को दिया दंड चलाने का प्रशिक्षण, पढ़े खबर 

May 8, 2024, 4:49 pm




नीमच। अग्रवाल समाज ने बाल संस्कार शाला समर कैंप का आयोजन किया है। जिसमें अच्छी संस्कारी बातों के साथ आत्मरक्षा के बच्चों को सिखाए जा रहे हैं। इस समय केंद्र में समाज के बच्चों को दंड चलाने का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। वहीं बुधवार को इस समर कैंप में बच्चों को उत्साहवर्धन करने अग्रवाल समाज के अध्यक्ष ओम प्रकाश बंसल व सचिव अशोक मंगल भी कमल अग्रसेन भवन पहुंचे। जहां समर कैंप से जुड़े प्रशिक्षण और उपस्थित लोगों से जानकारी प्रशिक्षण को लेकर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने दंड चलाना सीखने के प्रशिक्षण की सराहना करते हुए इसे एक अनुकरणीय उदाहरण बताया। प्रशिक्षण लेने वाले बच्चों की सराहना करते हुए उन्हें इसका अभ्यास निरंतर करना चाहिए। इस ग्रीष्म कालीन शिविर में आत्मरक्षा की विधा का प्रशिक्षण लाविक गोयल, नंदिनी गोयल व सुमन गोयल के ओर से दिया जा रहा है। जबकि ड्राइंग का प्रशिक्षण मोना अग्रवाल, प्रियंका अग्रवाल व दीपिका सिंहल के ओर से बड़े ही रोचक अंदाज में दिया जा रहा है। कैंप की सेकेंड बैच में कुमारी अक्षिता अग्रवाल ने पब्लिक स्पीकिंग का ग्रुप डिस्कशन कराया गया। श्वेता सिंहल व सावित्री सिंहल ने योग, प्राणायाम, खेल गतिविधि को कराया है। गुरुवार को कैंप के तहत गांधी वाटिका में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP