KHABAR : लोकसभा चुनाव 2024 के तहत गांव खेड़ा केसूंदा में 84 प्रतिशत हुआ मतदान, मतदाताओं ने दिखाया उत्साह, शांतिपूर्वक हुआ संपन्न, पढ़े बालमुकुंद नागर की खबर 

April 27, 2024, 10:57 am




दूदरसी। चित्तौड़गढ़/प्रतापगढ़ लोकसभा का दूसरा चरण का मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। छोटी सादड़ी तहसील का गांव खेड़ा में 84 प्रतिशत मतदान हुआ। यहां सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ जो शाम छह बजे तक चला। यहां पुरूषों की अपेक्षा महिलाओं में मतदान करने को लेकर ज्यादा उत्साह देखने को मिला। यहां सुबह मतदान धीमी गति से चला लेकिन धीरे-धीरे मतदान की प्रक्रिया तेज होती चली गई और शाम छह बजे मतदान संपन्न हुआ यहां 84 प्रतिशत मतदान हुआ।685 मतदाताओं में से 581 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया और शांतिपूर्वक निर्विरोध मतदान संपन्न हो गया। इस मतदान केंद्र पर सबसे पहले नाथुलाल विश्वकर्मा ने अपना वोट डाला। मतदान का प्रतिशत बढ़ाने हेतु यहां बसंती लाल आंजना प्रभुलाल आंजना घनश्याम नितेश प्रभुलाल करण विक्रम जीवन आंजना लोगों को घर-घर जाकर मतदान करने के लिए प्रेरित कर रहे थे ताकि अपने गांव से ज्यादा से ज्यादा मतदान हो सके। यहां पोलिंग पार्टी और पुलिस प्रशासन का भी सहयोग सराहनीय रहा ताकि किसी प्रकार का कोई विवाद नहीं हो सके।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP