KHABAR : चुनाव सामग्री वितरण एवं वापसी दलों का प्रशिक्षण आयोजित, एसडीएम ने कहा- निर्वाचन कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए, पढ़े बद्रीलाल गुर्जर की खबर 

May 8, 2024, 8:21 pm




मनासा। अनुविभागीय अधिकारी मनासा पवन बारिया एवं तहसीलदार बीके  मकवाना की उपस्थिति में बुधवार को जनपद पंचायत कार्यालय मनासा के सभा कक्ष में लोकसभा निर्वाचन के सफल आयोजन के लिए निर्वाचन सामग्री वितरण एवं वापसी के लिए नियुक्त अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया।  एसडीएम बारिया ने कहा कि निर्वाचन सामग्री वितरण एवं वापसी लेना एक जिम्मेदारी वाला कार्य है जिसे सभी को सावधानीपूर्वक निर्वहन करना है। उन्होंने इस दौरान प्रशिक्षाणार्थियों से प्रशिक्षण की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।  एसडीएम पवन बारिया ने कहा कि निर्वाचन सामग्री वापसी के दौरान ईव्हीएम मशीन के साथ विशेष पहचान वाले महत्वपूर्ण दस्तावेजों को सावधानीपूर्वक वापस लेना होगा। वापसी के दौरान किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही नही होना चाहिए। 

संबंधित समाचार

VOICE OF MP