BIG NEWS : नीमच-निम्बाहेड़ा फोरलेन और नयागांव चेक पोस्ट, जैसे ही बजी थाने के फोन की घंटी तो एक्शन में आई खाकी, फिर जब नाकाबंदी कर ली बाइक सवार की तलाशी तो हुआ ये चौंका देने वाला खुलासा, जानिए ऐसा क्या ले जा रहे थे आरोपी, पढ़े खबर      

May 8, 2024, 8:14 pm




नीमच। लोकसभा चुनाव 2024 दिनांक 13 मई 2024 को नीमच जिले में मतदान होने से मध्यप्रदेश-राजस्थान बाॅर्डर पर बाॅर्डर चैकिंग लगायी गई है। जिसके तहत जिला पुलिस अधीक्षक जिला नीमच अंकित जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमच एन एस सिसौदिया के दिशा-निर्देशन में, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जावद निलेश्वरी डाबर एवं थाना प्रभारी थाना जावद जितेन्द्र वर्मा के कुशल नेतृत्व में सउनि रामपालसिंह राठौर प्रभारी नयागांव एवं नयागांव पुलिस टीम द्वारा दिनांक 08 मई 2024 को बाॅर्डर चैकिंग के दौरान मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि एक काले रग की मोटर सायकल हीरो होण्डा स्पलेण्डर प्लस क्र आरजे 09 एसई 2378 जिसको कालू पिता भेरूलाल जटिया उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम रघुनाथपुरा थाना कपासन जिला चित्तौडगढ चला रहा है। मोटर सायकल कीे पीछे की सीट पर कैलाश पिता प्यारा लाल जटिया उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम पारी थाना भोपालसागर जिला चित्तौडगढ बैठा हुआ है जिनके पास एक पिस्टल है जो नयागांव क्षेत्र मे कोई भी घटना घटित कर सकता है।  उक्त मुखबिर सूचना की तस्दीक हेतु तत्काल बार्डर चैकिंग आरटीओ बैरियर नयागांव पर बेरीकेट लगााकर नाकाबंदी की गई। तभी कुछ समय पश्चात निम्बाहेडा तरफ से एक काले रंग की हीरो होण्डा मोटर स्पलेण्डर प्लस मोटर सायकल आई जिसका मुखबिर बताये अनुसार रजिस्ट्रेशन नंबर पाया गया। जिसे फोर्स की मदद से रोका गया। चालक से नाम पता पूछते उसने अपना नाम कालू पिता भेरूलाल जटिया व मोटर सायकल के पीछे की सीट पर बैठे व्यक्ति ने कैलाश पिता प्यारा लाल जटिया का होना बताया। जिसे मुखबिर सूचना से अवगत कराकर संदेही कालू जटिया व कैलाश जटिया की जामा तलाशी लेते कालू जटिया की पेंट की बांये जेब के अंदर एक गोल्डन कलर कर वीवो वाय 200 5जी ड्यूल सीम एन्ड्राॅइड मोबाईल मिला बाद संदेही कालू जटिया के पेंट की तलाशी लेते पेंट मे आगे बांये तरफ पेट के नीचे एक देशी पिस्टल स्टील नुमा बाॅडी जिसके बट ग्रीप पर दोनों तरफ पर प्लास्टिक की काले रंग की पट्टी लगी हुई व जिसकी मैग्जीन को बाहर निकालकर देखते मेग्जीन के अंदर जिंदा 01 कारतूस भरा मिला। कैलाश जटिया की शर्ट के उपरी जेब से सिल्वर कलर का एक रियल मी सी53 ड्यूल सीम एन्ड्राॅइड मोबाईल मिला आरोपी कालू जटिया के कब्जे से एक देशी पिस्टल स्टील नुमा बाॅडी जिसके बट ग्रीप पर दोनों तरफ पर प्लास्टिक की काले रंग की पट्टी लगी हुई मय 01 जिंदा राउण्ड, व एक गोल्डन कलर कर वीवो वाय 200 5जी ड्यूल सीम एन्ड्राॅइड मोबाईल तथा कैलाश जटिया से जप्त एक रियल मी सी 53 ड्यूल सीम एन्ड्राॅइड मोबाईल व एक काले रंग की मोटर सायकल हीरो होण्डा स्पलेण्डर प्लस को जप्ती पंचनामा बनाकर जप्त किया गया। आरोपी कालू जटिया व कैलाश जटिया का कृत्य धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का दण्डनीय होने से पुलिस अभिरक्षा में लिया गया और पिस्टल व राउण्ड के संबंध में पूछताछ की जा रही है। बाद उक्त आरोपीयों के विरूद्ध अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP