KHABAR : जिले में लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत “चलें बूथ की ओर” अभियान की गतिविधियां हो रही है आयोजित, रंगोली बनाकर मतदाताओं को 13 मई को मतदान करने के लिए किया जा रहा है जागरूक, पढ़े खबर 

May 8, 2024, 8:02 pm




देवास। जिले में लोकसभा निर्वाचन-2024 में शतप्रतिशत मतदान के लिए कलेक्टर एवं जिला‍ निर्वाचन अधिकारी ऋषव गुप्ता तथा सीईओ जिला पंचायत एवं नोडल स्वीप अभियान हिमांशु प्रजापति के मार्गदर्शन में “चलें बूथ की ओर” अभियान एवं मतदाता जागरूकता अभियान गतिविधियां संचालित की जा रही है। लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत “चलें बूथ की ओर” अभियान एवं स्‍वीप अभियान की गतिविधियों के तहत जिले में मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। अभियान के तहत आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, महिलाओं एवं छात्राओं द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मतदाता जागरूकता संबंधी रंगोली बनाकर दिनांक 13 मई को मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। साथ ही सभी को मतदाता जागरूकता की शपथ भी दिलाई जा रही है। उल्लेखनीय है कि जिले में स्वीप अभियान के तहत की जा रही गतिविधियों में सभी के द्वारा उत्साह से सहभागिता की जा रही हे तथा इस कार्य में मतदाताओं के द्वारा भी विशेष रूचि ली जा रही है। साथ ही सभी लोग आपस में जागृत हो रही रहे हैं, और अन्य लोगों को भी जागरूक कर रहे हैं।  

संबंधित समाचार

VOICE OF MP