KHABAR : देवास संसदीय क्षेत्र-21 के लिए देवास, सोनकच्छ एवं हाटपील्या में हुई होम वोटिंग, बुजुर्ग सजन बाई ने किया मतदान, बुजुर्गों एवं दिव्यांगजनों में दिखा उत्साह, पढ़े खबर 

May 8, 2024, 7:58 pm




देवास। लोकसभा निर्वाचन 2024 में हर मतदाता की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। इसके तहत में दिव्यांग और 85 साल से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को घर से ही डाकमत पत्र के माध्यम से मतदान की सुविधा दी गयी है। देवास संसदीय क्षेत्र-21 अंतर्गत सोनकच्छ विधानसभा के नगरीय निकाय भौंरासा की करीब 99 वर्षीय बुजुर्ग सजनबाई ने अपने मताधिकार का उपयोग करते हुए होम वोटिंग के माध्यम से मतदान किया। इस संबंध में सजनबाई के पुत्र विष्णुप्रसाद जी का कहना है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बुजुर्गों एवं दिव्यांगों के लिए होम वोटिंग की सुविधा दी है, वो बहुत ही सराहनीय है। इस सुविधा से बुजुर्गजन एवं दिव्यांगजन घर पर ही वोटिंग कर रहे हैं। निर्वाचन आयोग द्वारा दी गई इस सुविधा के लिए मैं भारत निर्वाचन आयोग को हृदय से धन्यवाद देता हूं। देवास संसदीय क्षेत्र-21 अंतर्गत देवास, सोनच्छ एवं हाटपीपल्या तथा खंडवा संसदीय क्षेत्र-28 अंतर्गत बागली विधानसभा क्षेत्र के दिव्यांगजनों एवं बुजुर्गों ने होम वोटिंग के माध्यम से अपने मताधिकार का उपयोग करते हुए मतदान किया।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP