KHABAR : एमपी के इस संसदीय क्षेत्र में 13 मई को होगा मतदान, जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में जारी है मतदाता पर्ची वितरण का कार्य, मतदाताओं को जागरूक भी कर रहे, पढ़े खबर 

May 8, 2024, 8:16 pm




उज्जैन। उज्जैन संसदीय क्षेत्र में 13 मई को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार सिंह के निर्देशानुसार मतदाताओं को घर घर जाकर मतदाता पर्ची वितरण का कार्य प्रारंभ हो गया है। जो 8 मई तक जारी रहेगा। मतदाताओं को मतदान करने के लिए चुनाव आयोग द्वारा जारी वोटर कार्ड के अलावा 12 अन्य प्रकार के पहचान पत्रों को प्रस्तुत कर मतदान करने की सुविधा दी गई है। इसके बारे भी मतदाताओं को बताया जा रहा है। मतदाता पर्ची वितरण का कार्य बी एलओ सहित नियुक्त अधिकारियों द्वारा किया जा रहा हैं। मतदाता के घर पहुंच कर न केवल मतदाता पर्ची प्रदान की जा रही है बल्कि मतदाता को मतदान के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है। मतदाताओं को मतदान करने की शपथ भी दिलाई जा रही है। कलेक्टर सिंह के निर्देशानुसार मतदाता पर्ची वितरण की सहायक रिटर्निंग अधिकारियों, एसडीएम और जनपद सीईओ द्वारा ग्रामों का भ्रमण कर मतदाता पर्ची प्रत्येक मतदाता तक पहुंचाना सुनिश्चित किया जा रहा है। मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का जिले भर में आयोजन- भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के तहत कलेक्टर सिंह ने विभिन्न विभाग एवं संस्थाओं को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम संचालित करने के निर्देश दिये हैं। जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए रंगोली, पेंटिंग, मेंहदी पोस्टर, बैनर, निबंध, क्विज, शपथ सहित विभिन्न प्रकार की मतदाता जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। 

संबंधित समाचार

VOICE OF MP