KHABAR : पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहने से मौसम ने फिर बदली करवट, शादी ब्याह मुंडन संस्कार कार्यक्रम में डाला खलल, पढ़े भगत मांगरिया की खबर  

April 27, 2024, 11:00 am




चीताखेड़ा। पश्चिमी विक्षोभ ने फिर मारी पलटी, शुक्रवार अल सुबह से ही सूर्य देव ने अपने उदय होते ही तिखे तेवर दिखाने शुरू कर दिये थे। साढ़े सात बजे से ही तेज चुभन एवं उमस भरी गर्मी से हर कोई पसीने से तरबतर दिखाई दे रहे थे। कुछ ही देर बाद सुबह नो बजते बजते आसमान में बादल उमड़ आएं और बुंदाबांदी होने लगी। जिससे दो मिनट की बारिश से सड़कें पानी से तर-बतर हो गई। वर्तमान में शादी ब्याह के आयोजकों की व्यवस्था अस्त व्यस्त हो गई ओर टेंट तंबू उड़ गए। बादल घहरे छाने लगे ओर धीरे-धीरे साढ़े बारह बजते बजते तेज धूलभरी अंधड़ के साथ आसमान में गर्जना करते हुए तेज बारिश शुरु हो गई , जिससे बिजली गुल हो गई। जिससे मौसम में ठंडक गुल गई हर आम जन को तेज तपन से रहत मिल गई। शुक्रवार को अल सुबह से ही मौसम के मिजाज से हर आम जन गर्मी से खासा परेशान दिखाई दिया। वैसे पूरा अप्रैल माह में कभी भीषण गर्मी तो कभी बारिश तो कभी तेज धूल भरी अंधड़ चलती रही। इधर आसमान से सूर्य देव ने अपने तेवर बरकरार रखा। पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहने से अप्रैल माह में शादी ब्याह,मुंडन संस्कार जैसे कई मांगलिक कार्यक्रमों में व्यवधान उत्पन्न होता रहा है। शुक्रवार को दोपहर साढ़े बारह बजे के दरमियान तेज तपन के साथ धूलभरी अंधड़ के साथ बारिश शुरू हो गई। उमस भरी तेज गर्मी से कुछ राहत मिली। लेकिन शादी ब्याह मुंडन संस्कार जैसे कई मांगलिक कार्यक्रमों में खलल डाल दी। इधर बिजली घंटो तक बंद रहने से घरों में रहना दुश्वार हो गया। बारिश बंद हो जाने के कई घंटों तक बिजली नहीं आई।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP