KHABAR : आचार संहिता की खुलेआम उड़ाई धज्जियां, मुख्यमंत्री के आदेशों के बावजूद भी हो रहा ये काम,  प्रशासन अधिकारीयों पर लगें आरोप, पढे़ महेंद्र भटनागर की खबर

April 18, 2024, 10:51 am




कंजार्डा। गांव में आचार संहिता की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। मुख्यमंत्री के आदेशों के बावजूद भी डीजे फुल आवाज में बजाए जा रहे हैं रात्रि 10 बजे बाद प्रतिबंध होने के बाद भी डीजे बैंड बज रहे हैं रात्रि में लोगों को काफी परेशानियां उठाना पड़ रही है खासकर के हृदय रोगी और गंभीर बीमारी वाले। नीमच जिले में तीसरी आंख के होने के बावजूद भी प्रशासन कड़ी पकड़ नहीं कर पा रहा है। गांव में देर रात तक डीजे बैंड बाजे बिना खोफ के बजाए जा रहे है। प्रशासन द्वारा इन पर सख्ती से कार्यवाही करना चाहिए। गांव में भी समय निर्धारित कर देना चाहिए की इस के बाद कोलाहल बंद रहेगा। पुलिस विभाग के जिम्मेदारों को आम जन की परेशानियों से कोई सरोकार ही नहीं है। जबकि प्रशासन गांव में और शहरों में तीसरी आंख से नजर रख रहा है तो क्या फायदा ऐसी तीसरी नजर का जिला पुलिस कप्तान को इस संबंध में कड़े कदम उठाना चाहिए संबंधित जिम्मेदार अधिकारी के विरुद्ध भी शक्ति से कार्रवाई करना चाहिए ताकि वे नियमों का पालन लोगों को करवा सके। जिला कलेक्टर पुलिस कप्तान इस और ध्यान देकर उचित निर्णय ले। रात्रि में लोग सो जाते है उसके बाद भी डीजे फुल आवाज में चलते रहते है।एक डीजे वाले का कहना है की जिले में बीना अनुमति के डीजे बज रहे है तो मनासा तहसील में ही ऐसा क्यों किया जा रहा है कि प्रशासन की अनुमति के बिना डीजे नही बजाए जावेंगे।  

संबंधित समाचार

VOICE OF MP