BIG NEWS : मतदाता जागरूकता अभियान के तहत अधिकारियों ने किया घर-घर संपर्क, मतदान के लिए आमजन को किया प्रेरित, पढ़े खबर   

May 1, 2024, 12:47 pm




नीमच। जिले में मतदान का प्रतिशत सर्वश्रेष्ठ रहे, इसे लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। नीमच जिला प्रशासन द्वारा कलेक्टर दिनेश जैन के मार्गदर्शन में इसी कड़ी में घर-घर जाकर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है।  जैसा कि विदित है कि नीमच-मंदसौर-जावरा लोकसभा सीट पर 13 मई को मतदान होना हैं। चुनाव के दिन नीमच जिले का मतदाता घर से निकल मतदान स्थल तक पहुंचकर वोटिंग करे, इसके लिए आज बुधवार को एडीएम लक्ष्मी गामड़, डिप्टी कलेक्टर किरण आंजना, सीएमओ प्रभारी रश्मि श्रीवास्तव, नगर पालिका अधिकारी कन्हैयालाल शर्मा ने राजस्व कॉलोनी में घर-घर जाकर लोगों को प्रेरित किया। लोगों से स्वयं मतदान करने और लोगों से मतदान करने का आह्वान किया।  बताते चलें कि नीमच प्रशासन द्वारा मतदान के लिए स्वीप के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है। रांगोली प्रतियोगिता, वाहन रैली, बोट रैली, स्कूल के छात्रों द्वारा रैलियां आदि आयोजन किए गए।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP