BREAKING NEWS
REPORT : मिलावट से मुक्ति अभियान में दर्ज 17.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रतनगढ़ ने भारत रत्न.. <<     BIG NEWS : मोड़ेश्वर महादेव मंदिर परिसर में 09 दिवसीय.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     BIG NEWS : न्यायालय का बड़ा फैसला, केरोसीन डालकर बहु.. <<     BIG NEWS : नीमच में पानी को लेकर हाहाकार, खाली बर्तन.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     MANDI BHAV: एक क्लिक में पढ़े कृषि उपज मंडी मंदसौर के.. <<     KHABAR : जिले में भीषण गर्मी का सितम, लगातार बढ़ रहे.. <<     NEWS : ब्लॉक कांग्रेस के तत्वाधान में पूर्व.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     BIG REPORT : चौथे चरण के मतदान के बाद आबकारी विभाग की.. <<     NEWS : करंट लगने से युवक की मौत, मृतक की पत्नी को.. <<     NMH MANDI : एक क्लिक में पढ़े कृषि उपज मंडी नीमच के.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : चलो निभाएँ अपनी ज़िम्मेदारी अभियान के तहत.. <<     BIG NEWS : कुचबंदिया गिहारा समाज का दो दिवसीय.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     GYAPAN : नीमच जिले में 100 साल पुराना भेरू बाबजी का.. <<    
वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन के लिए..
May 1, 2024, 2:25 pm
BIG NEWS : फिरौती के लिए अपहरण कर बंधक रखने वाले गिरोह का नीमच पुलिस ने किया पर्दाफाश, घटना में शामिल 03 आरोपी गिरफ्तार, पढ़े खबर 

Share On:-

नीमच। पुलिस अधीक्षक नीमच अंकित जायसवाल के द्वारा सभी पुलिस इकाई प्रमुखो को स्पष्ट निर्देश दिये गये है कि आदतन अपराधी या ऐसे अपराधी जो आम जनता के साथ छल कपट करते हो या बलपुर्वक अवैध वसुली करते हो ऐसे आरोपीयों को बख्शा नही जाए। 
इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक नीमच अंकित जायसवाल के मार्गदर्शन में, नवल सिंह सिसौदिया अति पुलिस अधीक्षक नीमच व अभिषेक रंजन नगर पुलिस अधीक्षक नीमच के मार्गदर्शन में दिनांक 30 अप्रैल 2024 को फरियादी हेमंत कुमार पिता बालगोविन्द अग्रवाल निवासी वृंदावन कॉलोनी नीमच ने थाना नीमच केन्ट पर उपस्थित होकर सुचना दी कि मेरा लाईफ टाईम फार्मा नाम से जारोली काम्प्लेक्स महाराणा बगंला नीमच में मेडिकल स्टोर हैं। मेरा लडका डॉक्टर नवीन अग्रवाल जो दन्त चिकित्सक होकर महात्मा गाँधी मेडिकल कॉलेज जयपुर राजस्थान से डिग्री प्राप्त करने के पश्चात ग्वालटोली नीमच में महिमा डेन्टल क्लीनिक पर कार्य कर रहा था। दिनांक 29 अप्रैल 2024 को मेरा लडका नवीन महिमा डेन्टल क्लिनिक ग्वालटोली गया था जो वापस नही आया। मैंने तलाश की तो पता नही चला तथा उसका मोबाईल नंबर भी बंद आ रहा था। तभी दिनांक 29 अप्रैल 2024 को रात्रि करीबन 08 बजे मेरे मोबाईल नंबर पर मेरे बेटे नवीन के मोबाईल नंबर से फोन आया और किसी व्यक्ति जिसने अपना नाम हरेन्द्र चौधरी बताया ने मुझे बोला कि तुम्हारे लडके नवीन के पास अवैध मादक पदार्थ मिला हैं, आप 20 लाख रूपये की व्यवस्था कर लो तो हम उसे छोड देगें। यदि नही दिये तो बंद कर देगें व केस बना देगें, अभी तो सेटलमेंट हो जायेगा, तुम पैसे की व्यवस्था जल्दी करो। मेरे पास बार-बार फोन आ रहे थे। तत्काल रूपयो की व्यवस्था नही होने व रात्रि का वक्त होने से उन लोगो ने मुझे दिनांक 30 अप्रैल 2024 की सुबह जल्दी पैसे की व्यवस्था करने का बोला था। दिनांक 30 अप्रैल 2024 को सुबह 07.30 बजे पुनः फोन आया व बोला की जल्दी पैसे की व्यवस्था करो और आकर मिलो। तब मैं उनके बताए अनुसार एलआईसी चौराहा के सामने गया तो वहां तीन व्यक्ति मिले जिन्होने मुझे रूपये की व्यवस्था जल्दी करने का बोला तो मेने उनसे बोला कि मुझे शाम तक का समय दो, पैमेंट की व्यवस्था कर रहा हुँ। उन्होने मुझसे शाम को लहसुन मंडी गेट के सामने रूपये लेकर बुलाया और बोला कि किसी को मत बताना पैसे दे जाना और तुम्हारे लडके को ले जाना। यदि नही आये तो अवैध मादक पदार्थ के केस में तुम्हारे बेटे को बंद कर देंगें। मुझे लगा की यह पुलिस वाले नही है आपराधिक प्रवृत्ति के लोग हो सकते है जो मेरे लडके का अपहरण कर मुझसे रूपयो की मांग कर रहे हैं। मेने अभी तक 07 लाख 50 हजार रूपये की व्यवस्था कर ली है। 
फरियादी द्वारा दी गई सुचना गंभीर प्रकृति की होने से तत्काल थाना नीमच केन्ट से विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया तथा फरियादी द्वारा बताये गये स्थान पर गोपनीय रूप से पुलिस टीम लगाई गई। फरियादी द्वारा बताये स्थान पर दिनांक 30 अप्रैल 2024 को उक्त तीनो व्यक्ति मय अपहरत नवीन अग्रवाल के चारो व्यक्ति दो मोटर साईकिल पर आये एक मोटर साईकिल पर एक व्यक्ति चालक तथा उसके पीछे अपहरत नवीन अग्रवाल था व दुसरी मोटर साईकिल पर दो अन्य व्यक्ति थे जिनको फरियादी द्वारा 07 लाख 50 हजार रूपये से भरा बैग दिया तभी पुलिस द्वारा घेराबंदी कर बदमाशो को दबोचा। आरोपियों से नाम पता पूछने पर आरोपियों ने अपना नाम हरेन्द्र चौधरी पिता राजेन्द्र सिंह चौधरी निवासी कोठडी बागपत हरियाणा, प्रेमसुख उर्फ कान्हा पिता जगदीशचन्द्र धनगर उम्र 22 साल निवासी भडभडिया थाना नीमच केन्ट और धर्मेन्द्र सिंह पिता उमराव सिंह राजपुत उम्र 25 साल निवासी ग्राम सांडा थाना रतनगढ का होना बताया। तीनो आरोपीयो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अपहरत डॉ नवीन अग्रवाल को मुक्त कराया गया तथा निम्नानुसार जप्ती की गई-
1- नगदी 07 लाख 50 हजार रूपये फिरौती की रकम
2- दो मोटर साईकिल
3 - 05 आधुनिक मोबाईल
घटना के संबंध में आरोपीयो से पुछताछ करने पर बताया कि अवैध लाभ कमाने के उद्देश्य से उनके द्वारा डॉ नवीन अग्रवाल का अपहरण कर उसके पिता हेमंत अग्रवाल से फिरौती की रकम डॉ नवीन अग्रवाल को मादक पदार्थ के केस में फंसाने की धमकी देकर वसूलने की योजना बनाई थी। प्रकरण में कुल 03 आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया। आरोपीयो से विस्तृत पुछताछ जारी हैं। घटना में अन्य की संलिप्तता के संबंध में विवेचना जारी हैं। 

 

VOICE OF MP
एडिटर की चुनी हुई ख़बरें आपके लिए
SUBSCRIBE