KHABAR : मतदान के लिए लोगों को जागरूक करने ‘मंदसौर करेगा वोट‘ की थीम पर आयोजन, जिले के आसमान में उड़े सैंकड़ों आकाश दीप, पढ़े खबर 

May 1, 2024, 12:57 pm




मंदसौर। जिले में 13 मई को होने वाले चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाएं और मतदाताओं को वोटिंग करने के प्रति जागरूक करने के लिहाज से स्वीप अभियान के अंतर्गत कई तरह अलग अलग कार्यक्रम आयोजित कर मतदाताओं को प्रेरित किया जा रहा है। इसी के अंतर्गत मंगलवार की शाम शहर के पीजी कॉलेज ग्राउंड में 13 मई को मंदसौर करेगा मतदान की थीम पर आकाश दीप कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सभी विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, स्कूली छात्र, आमजन व जागरूक मतदाताओं ने भाग लिया। कॉलेज ग्राउंड में एकत्रित हुए लोगो ने एक साथ सेकड़ो रौशनी के चमचमाते गुब्बारे आकाश में छोड़े इसे पूरा आकाश जगमगाती रौशनी के चमचमाता रहा। आकाशदीप छोड़ने के बाद सभी ने जरुरी रूप से मतदान करने का संकल्प भी लिया। कार्यक्रम के दौरान सामान्य प्रेक्षक सिद्दीकी, कलेक्टर दिलीप कुमार यादव, सीईओ जिला पंचायत कुमार सत्यम सहित स्वीप की गतिविधियों के हुए अधिकारी, कर्मचारी, विद्यार्थी, व आमजन मौजूद रहे।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP