BIG NEWS : लोकसभा चुनाव के चलते 24 अप्रैल को सागर आएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, ​​​​​​​मकरोनिया के बड़तूमा में लोकसभा प्रत्याशी के समर्थन में सभा को करेंगे संबोधित, पढे़ खबर

April 20, 2024, 10:28 am




सागर। लोकसभा चुनाव के चलते 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सागर आ रहे हैं। वे मकरोनिया के बड़तूमा में लोकसभा प्रत्याशी लता वानखेड़े के समर्थन में सभा को संबोधित करेंगे। उनके प्रस्तावित दौरे को लेकर सागर में भारतीय जनता पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। तैयारियों को लेकर सागर क्लस्टर प्रभारी व पूर्व गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा, खुरई विधायक व पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह, सागर विधायक शैलेंद्र जैन, नरयावली विधायक प्रदीप लारिया समेत अन्य भाजपा नेता ने बड़तूमा पहुंचकर सभा स्थल का जायजा लिया। जहां उन्होंने सभा का मंच लगाने, पार्किंग और आने-जाने के लिए मार्ग समेत हेलीपैड की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान सागर क्लस्टर प्रभारी व पूर्व गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को सागर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री के सागर आगमन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। सागर में उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। इस बार लोकसभा चुनाव में भाजपा मध्यप्रदेश की 29 में से 29 सीटें जीतेगी। इधर, प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर भाजपा स्वयं सेवी प्रकोष्ठ की बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों को आम सभा की तैयारियों की जिम्मेदारी सौंप गई। लोकसभा सह संयोजक श्याम तिवारी ने जानकरी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को दोपहर 12 बजे सागर के बड़तूमा में आ रहे हैं। जहां वे लोकसभा प्रत्याशी डॉ. लता वानखेड़े के समर्थन में सभा को संबोधित करेंगे। बैठक में जिला उपाध्यक्ष जगन्नाथ गुरैया, प्रदेश सह संयोजक प्रासुक जैन, जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन समेत अन्य कार्यकर्ता शामिल थे।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP