KHABAR : लोकसभा चुनाव मे मतदान अधिक से अधिक हो इस हेतु निगम चला रहा है जागरूकता अभियान, पढे़ अभिषेक सोनी की खबर 

April 20, 2024, 10:40 am




देवास। लोकसभा चुनाव मे अधिक से अधिक मतदान हो इस हेतु स्वीप गतिविधि अन्तर्गत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।नगर निगम द्वारा स्थानिय चूडी बाखल मे ट्रांसजेन्डरों के निवास पर निगम उपायुक्त देवबाला पिपलोनिया के द्वारा सामाजिक न्याय विभाग से राघवेन्द्र सेन के साथ ट्रांसजेन्डरों से सम्पर्क कर उन्हें लोकसभा निर्वाचन मे अपने एवं अपने आस पास के क्षेत्रो से शत प्रतिशत मतदान हो इस हेतु सम्पर्क कर मतदाताओं को जागरूक करने हेतु कहा गया।इस अवसर पर निगम उपायुक्त देवबाला पिपलोनिया ने कहा कि 13 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव मे मतदाताओं को जागरूक करने हेतु समाज के प्रबुद्धजनों से सम्पर्क किया जा रहा है ताकि होने वाले चुनाव मे शत प्रतिशत मतदान हो। ट्रांसजेन्डर रविना कुंवर जागीरदार ने लोकसभा चुनाव मे समाज के सभी वर्गाे से शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की। इस अवसर पर ट्रांसजेन्डर गुरू सोनिया जागीरदार, जया जागीरदार, डाली जागीरदार, तपश जागीरदार, बुलुबल जागीरदार, उषा जागीरदार, नगर निगम से विशाल जोशी, मुन्ना कुरैशी, रामनारायण वर्मा, मुदस्सर खान आदि उपस्थित रहे।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP