BIG REPORT : इंदौर में दलबदल पर भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने, पूर्व विधायक बोले-8 हजार कार्यकर्ता भाजपा में आएंगे, कांग्रेस का जवाब- जो गए, वे वापस आने वाले हैं, पढे़ खबर

April 20, 2024, 12:39 pm




इंदौर। 25 अप्रैल को इंदौर में नामांकन का आखिरी दिन है, इसी दिन बीजेपी प्रत्याशी शंकर लालवानी अपना नामांकन फॉर्म दाखिल करेंगे। सीएम डॉ. मोहन यादव भी शामिल होंगे। भाजपा ने दावा किया है कि इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेसियों को पार्टी में शामिल कराया जाएगा। संख्या आठ हजार बताई है। इधर, कांग्रेस ने इसे खोखला दावा बताया है। इंदौर के पूर्व विधायक संजय शुक्ला ने कहा कि इंदौर-1 और देपालपुर के 8 से 10 हजार कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता 25 अप्रैल को सीएम की उपस्थिति में बीजेपी में शामिल होंगे। वर्तमान पार्षद, हारे हुए पार्षद सहित अन्य कई बड़े नेताओं के नाम भी शामिल हैं। हालांकि, बीजेपी इंदौर महानगर अध्यक्ष गौरव रणदीव ने बताया 5 हजार से ज्यादा कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल होंगे। कार्यक्रम इंदौर की विधानसभा क्रमांक-1 स्थित दलाल बाग में होगा। बता दें कि शुक्रवार को कांग्रेस महिला मोर्चा नगर उपाध्यक्ष अर्चना सोनी और कार्यकर्ता रजनी शुक्ला ने भी बीजेपी की सदस्यता ली थी।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP