नीमच। लोकसभा चुनाव के तहत नीमच-मंदसौर संसदीय क्षेत्र में 13 मई को चौथे चरण में मतदान होगा। मतदान से पहले दोनों ही बड़ी पार्टियों के प्रत्याशी अब आर-पार के मूड में आ गए हैं। वहीं प्रत्याशियों ने अपने-अपने चुनावी प्रचार को भी तेज कर दिया है। आज शुक्रवार को भाजपा व कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के उम्मीदवार नीमच जिले के विभिन्न क्षेत्रों के दौरे पर रहे। कांग्रेस के दिलीप सिंह गुर्जर ने नीमच विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क कर रहे हैं। इस दौरान उम्मीदवारों ने कई चुनावी सभाएं भी की। चुनावी सभाओं में मतदाताओं से मतदान की अपील की। इस अवसर पर ग्रामीणों ने फूल माला व साफा पहनाकर पार्टियों के प्रत्याशियों का भव्य स्वागत भी किया।