नीमच। ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस के नेतृत्व में ग्राम दारू में नव नियुक्त जिला कांग्रेस अध्यक्ष तरुण बाहेती का भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेसजनों सहित सैकड़ों युवा और ग्रामीण उपस्थित रहे। लोगों ने फूलमालाएँ पहनाकर, आतिशबाजी कर और साफा पहनाकर बाहेती का जोरदार स्वागत किया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष तरुण बाहेती ने कहा कि “मैं हमेशा से जनता के साथ और जनता के बीच रहा हूँ। इस नई जिम्मेदारी के साथ जनता के मुद्दों को और मजबूती से उठाऊँगा। शीर्ष नेतृत्व ने मुझे संगठन सृजन अभियान के तहत बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है, जिसे पूरी निष्ठा और शक्ति से निभाऊँगा। उन्होंने सभी पदाधिकारियों, वरिष्ठजनों और युवाओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि आपके द्वारा दिया गया सम्मान मैं हमेशा याद रखूँगा और आपके लिए काम करता रहूँगा।
ब्लॉक कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष बलवंत पाटीदार ने कहा कि संगठन को जुझारु और युवा नेतृत्व मिला है, जिसके साथ मिलकर जमीनी स्तर पर मजबूती से कार्य किया जाएगा। युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष यश लोहार ने कहा कि जिला अध्यक्ष के साथ मिलकर कांग्रेस की विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाया जाएगा।
स्वागत कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष बलवंत पाटीदार, वरिष्ठ कांग्रेस नेता बंसीलाल पाटीदार, जगदीश धाकड़, नंदलाल पाटीदार, बापूलाल नागदा, रामचंद्र धाकड़, अल्पसंख्यक कांग्रेस जिलाध्यक्ष हिदायत उल्ला खां, पंकज शर्मा, मंडलम अध्यक्ष रघुनंदन पाटीदार, योगेश पुरोहित, बाबूलाल अहीर, मनीष गोस्वामी, राकेश पाटीदार, यश लोहार, दिनेश गुर्जर, ग्यारसीलाल खाती, वीपी सिंह, शरीफ भाई, पूरणमल पाटीदार, अंकित अहीर, भगतराम, राहुल पाटीदार, किशोर पाटीदार, मदनलाल जाटव, कृपाल मंडलोई, नारायण भील, सत्तू भील, भेरूलाल भील, श्रवण पुरोहित, मोहनलाल मीणा, सुधीर दुबे, पवन पटेल, चेतन, घनश्याम, कमलेश शर्मा, सोनू प्रजापत, दिनेश लोहार, अखिलेश पाटीदार, विशाल पाटीदार, विनोद, दशरथ, मुबारिक मंसूरी, साहिल भाई, किशोर मेघवाल, लक्ष्मीनारायण, देवेंद्र पाटीदार, प्रतीक पाटीदार, अक्षिता पाटीदार, अर्पिता पाटीदार, दक्ष पाटीदार, चंद्रशेखर सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद रहे। कार्यक्रम का आभार राकेश पाटीदार ने व्यक्त किया।