KHABAR : निखिल चौहान का यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 में चयन होने पर अजाक्स संगठन ने किया स्वागत, उज्जवल भविष्य की कामना, पढे़ अबरार पठान की खबर

April 20, 2024, 1:29 pm




खरगोन। संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा सर्विस परीक्षा 2023 में खंडवा जिले के ओंकारेश्वर में रहने वाले निखिल चौहान का 900 रैंक प्राप्त होने पर अजाक्स संगठन के पदाधिकारी ने माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया निखिल चौहान द्वारा खरगोन के सेंट जुडस स्कूल नर्सरी से पांचवी तक में अध्ययन किया था एवं छठी से 12वीं तक पैरामाउंट एकेडमी बड़वानी में अध्ययन किया एवं मौलाना आजाद नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी भोपाल से बीटेक सिविल इंजीनियरिंग से परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद उन्होंने यूपीएससी की तैयारी की अभी फिलहाल वह भारतीय डाक में जूनागढ़ गुजरात में पोस्टल असिस्टेंट के पद पर कार्यरत  है उनका कहना है कि संघर्ष एवं परिश्रम के माध्यम से ही आप सफलता प्राप्त कर सकते हैं आने वाले समय में वह प्रत्येक युवा पीढ़ी को कहना चाहते हैं कि आप किसी भी परीक्षा की तैयारी करें वह धैर्य एवं बिना मेहनत के सफलता प्राप्त नहीं की जा सकती उन्होंने अपने परिश्रम एवं चयन का मुख्य आधार अपने माता-शीला चौहान सहायक पेंशन अधिकारी खरगोन  एवं पिता  ऋषि कुमार सिंह नर्मदा  विकास संभाग क्रमांक 21 सनावद कार्यरत है उन्होंने बताया कि मेरे की चयन में नाना नानी मौसी बहुत योगदान रहा है। जिनके प्रोत्साहन से में आगे बढ़ पाया जिसके कारण इस मुकाम पर पहुंचा हुआ आने वाले युवा वर्ग को यह संदेश देना चाहता हूं कि वह कोई भी प्रतियोगिताओं को परिश्रम से प्राप्त कर सकते हैं और सफल हो सकते हैं अजाक्स संगठन के जिला अध्यक्ष बलिराम निगोले जिला सचिव विजय सिंह मंडलोई कोषाध्यक्ष एके अटोदे एवं प्रदीप करौंदिया ने उज्जवल भविष्य की कामना की।      

संबंधित समाचार

VOICE OF MP