KHABAR : सेमी गवर्मेंट एम्प्लाइज फेडरेशन ने सौंपा ज्ञापन, निगम-मंडल में पुनर्नियुक्ति प्रथा बंद करने की मांग, पढे़ खबर

April 30, 2024, 2:02 pm




भोपाल। सेमी गवर्मेंट एम्प्लाइज फेडरेशन ने मुख्य सचिव और प्रमुख सचिव को ज्ञापन सौंपकर निगम, मंडल एवं सहकारी संस्थाओं में पुनर्नियुक्ति प्रथा पर रोक लगाने की मांग की है। फेडरेशन के प्रांत अध्यक्ष अनिल वाजपेयी ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों को इन संस्थाओं में पुनर्नियुक्ति देने पर विरोध दर्ज कराया है। उन्होंने कहा कि इस प्रथा ने युवाओं को रोजगार से वंचित किया है और आज युवाओं को रोजगार देने की बेहद जरूरत है। उपक्रम संघ के प्रांत अध्यक्ष अरुण वर्मा का कहना है कि इन संस्थाओं में भाई-भतीजावाद चल रहा है। जिम्मेदार अपने चहेतों को पुनर्नियुक्ति दे रहे हैं। यही कारण है कि ऐसे कर्मचारी जिम्मेदारी का निर्वहन नहीं करते हैं। वे आरोप लगाते हैं कि आपूर्ति निगम में गेहूं खरीदी के दौरान खराब गेहूं गोदामों में जमा कराने के लिए ऐसे लोगों का उपयोग किया जाता है। नेता द्वय ने कहा कि इस तरह की नियुक्ति देकर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने से अच्छा है कि बेरोजगारी के कारण गलत रास्ते तलाश रहे युवाओं को रोजगार देकर जीवन संवारने का मौका दिया जाए।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP