KHABAR : बीना और खुरई में मतदाता जागरूकता अभियान, लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान हो इसके लिए विद्यार्थियों ने निकाली रैली, पढे़ खबर

April 30, 2024, 5:49 pm




बीना। आगामी लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान हो इसको लेकर कई मतदाता जागरूकता कार्यक्रम सहित मतदाता प्रेरक गतिविधियां संचालित की जा रही हैं, इसी क्रम में आज मंगलवार को बीना और खुरई में स्कूली छात्र छात्राओं ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली। हिरनछिपा में निकाली गई जागरूकता रैली बीना के हिरनछिपा गांव में सीएम राइज स्कूल के छात्र छात्राओं ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए रैली निकाली। जिसमें छात्र छात्राओं ने लोगों से वोट देने की अपील की है। कलेक्टर जिला निर्वाचन रिटर्निंग अधिकारी लोकसभा चुनाव सागर के आदेशानुसार स्वीप प्लान अंतर्गत मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। सीएम राइज स्कूल की प्राचार्य मंजू यादव ने बताया कि मेरा पहला वोट देश के लिए, देश का गर्व चुनाव का पर्व,सबसे पहले वोट दो, जैसे अनेकों नारों के माध्यम से मतदाताओं को मतदान करने के प्रति आकर्षित किया जा रहा है। आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 में अधिक से अधिक मतदान करने के लिए हर वर्ग के मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। खुरई में भी निकाली गई जागरूकता रैली खुरई में भी स्वीप प्लान अंतर्गत मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिसमें शासकीय पंडित केसी शर्मा उत्कृष्ट विद्यालय एवं तक्षशिला हायर सेकंडरी विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने नगर भ्रमण करते हुए तहसील कार्यालय परिसर में मानव श्रृंखला बनाकर इसका समापन किया गया। प्राचार्य रविकांत असाटी ने रैली में शामिल सभी सदस्यों को मतदान अवश्य करने और कराने की शपथ दिलाई। नोडल अधिकारी डॉ.विनोद राय ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 में हर वर्ग के मतदाता जागरूकता के साथ वोट देने पोलिंग बूथ तक पहुंचे। इसको लेकर अनेकों मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। रैली में सहायक रिटर्निंग अधिकारी एसडीएम रवीश श्रीवास्तव, सीएमओ दुर्गेश सिंह ठाकुर मतदाता रैली में शामिल हुए।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP