BIG REPORT : नीमच जिले की भोली भाली जनता से तीन से चार गुना तक राशि वसूल रही साख समितियां, मनासा तहसील से सामने आया मामला, पढ़े शब्बीर बोहरा की खबर 

April 30, 2024, 7:39 pm




मनासा। तहसील में इन दिनों साख समितियों की बाढ सी आ गई हैं। जो भोली भाली जनता को लोन के नाम पर फंसा कर उनसे तीन गुना व चार गुना तक राशि वसुली रही हैं‌। ऐसा ही एक मामला मनासा नगर की एक निजी साख संस्था का सामने आया। जिसने 20 हजार के लोन की राशि का ग्राहक को तीन साल चार माह में करीब 64 हजार के करीब राशि का नोटिस थमाया। नोटिस के बाद निजी बेंक द्वारा उक्त व्यक्ति को बार बार राशि जमा करने के लिए परेशान किया गया। मानसिक रूप से परेशान पीड़ित ने बैंक के खिलाफ एसडीएम को शिकायत कर उचित कार्रवाई की मांग की। मामले में नगर के जुनासाथ गली में रहने वाली अनिल पिता मदनलाल गंधर्व ने बताया कि मेरे द्वारा नगर की प्रयास क्रेडिट कांआपरेटिव सोसायटी बैंक से कोरोना काल के दोरान घर की आर्थीक स्थिति कमजोर होने व घर खर्च चलाने के लिए 20 हजार का लोन लिया गया था। लोन के हिसाब से मेरे द्वारा 1067 रूपए की 8 किस्तें जमा करवा दी गई। लेकिन 20 अप्रेल 2024 को मेरे द्वारा खाते के बारे में जानकारी मांगी गई तो निजी बैंक द्वारा 64844 रूपए बकाया बताया गया। जब मेने खाता का स्टेटमेंट निकाला तो सोसायटी ने मेरे द्वारा राशि जमा नहीं करवाने पर दो बार नोटिस भेजने का 1770$1770 कुल 3540 रूपए, अधिवक्ता फीस 2950$2950 कुल 8850 रूपए एवं एक्सीक्युशन फीस 10 हजार रूपए, इस प्रकार 22390 रूपए अनाधिकृत रूप से मेरे खाते में जोड़ें गए। साथ ही मनमाने रूप से ब्याज जोड़कर मुझे मानसिक रूप से प्रताडित व परेशान किया जा रहा हैं। सोसायटी द्वारा मुझे करीब ढेड़ वर्ष से परेशान किया जा रहा है। अनिल की पत्नि हिना गंधर्व ने बताया कि हम सोसायटी का बकाया 12 हजार रूपए देने के लिए तैयार है लेकिन सोसायटी के मेनेजर द्वारा बोला जा रहा है कि आपको पुरी राशि 64844 रूपए जमा करवानी पड़ेंगी। जबकि इतनी राशि तो दो रूपए सैकड़ा के हिसाब से भी नहीं बन रही हैं। रिजर्व बैंक की गाइड लाइन की सरेआम धज्जियां उड़ाईजा रही है ।सहायक आयुक्त ने कभी भी किसी संस्था के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की है ।शिकायते ठंडे बस्ते में डाल देते है । प्रायस सोसायटी वालों द्वारा भारी अनियमितता करते हुए हमारे साथ धोखाधड़ी की जा रही हैं। इसको लेकर हमारे द्वारा एसडीएम को आवेदन सोप सोसायटी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई हैं‌। ताकि अन्य लोग इन सोसायटीयों के झूठे झांसे में नहीं आए। क्यूंकि मनासा विकासखंड में निजी बैंकों सहकारी साख संस्थाओं द्वारा लोन के नाम पर लोगों से जमकर अवैध वसुलियां की जा रही है। जिनके चंगुल में फंसकर लोग अपनी संपत्ति बेचने पर मजबुर होकर गलत कदम उठाते हैं। ऐसी निजी बैंकों के खिलाफ शासन प्रशासन को सख्त कदम उठाना चाहिए ताकि किसी का जीवन बर्बाद नहीं हो।  -इनका कहना तहसीलदार के आदेश पर हमारे द्वारा अनिल गंधर्व की चल अचल संपति की जानकारी मांगी गई थी। जो रिपोर्ट हमने अधिकारी को प्रेसित कर दी।  कमलसिंह पंवार-पुर्व कस्बा पटवारी  -अनिल गंधर्व का दो साल का लोन था, लेकिन उन्होंने मात्र 8 किस्तें ही जमा करवाई हैं। शिकायतकर्ता ने शिकायत की है तो जांच के बाद ही कुछ कह पाऊंगा। रवि पाटीदार-ब्रांच मेनेजर प्रयास क्रेडिट कांआपरेटिव बैंक मनासा -हमारे पास आवेदन आया है, मामले में एआरसीएस को जांच प्रतिवेदन भेजकर निजी बैंकों के ब्याज दर के क्या नियम रहते हैं इसके बारे में जानकारी लेकर ही आगामी कार्रवाई की जाएगी। पवन बारिया-एसडीएम

संबंधित समाचार

VOICE OF MP