REPORT : कलेक्टर गुप्ता ने खातेगांव विधानसभा क्षेत्र में की मतदान की तैयारियों की समीक्षा, मतदान दलों का रूट चार्ट, एसएसटी/एफएसटी दल कार्यवाही और सामग्री वितरण के संबंध में दिए आवश्यक दिशा-निर्देश, पढ़े खबर 

May 4, 2024, 12:03 pm




देवास। संसदीय क्षेत्र विदिशा के लिए देवास जिले की खातेगांव विधानसभा क्षेत्र में 07 मई का मतदान होगा। कलेक्‍टर गुप्‍ता ने मतदान दिवस की तैयारियों के संबंध में शासकीय महा विद्याल्‍य खातेगांव में निर्वाचन संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में सीईओ जिला पंचायत हिमांशु प्रजापति, एसडीएम खातेगांव प्रिया चन्‍द्रावत सहित अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्‍टर गुप्‍ता ने कहा कि निर्वाचन के लिए नियुक्‍त अधिकारी सौंपे गये दायित्वों का निर्वहन पूरी गंभीरता एवं जिम्मेदारी से करें। निर्वाचन में सभी की भूमिका महत्‍वपूर्ण है। खातेगांव विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्‍त सहायक रिटर्निंग अधिकारी, नोडल अधिकारी तथा सेक्‍टर अधिकारी निर्वाचन आयोग के निर्देशों का सख्ती से पालन करें। कलेक्‍टर गुप्‍ता ने कहा कि मतदान दलों का रूट चार्ट बना लें। एसएसटी और एफएसटी दल विधानसभा क्षेत्र में लगातार कार्यवाही करें। कलेक्‍टर गुप्‍ता ने सामग्री वितरण कार्यवाही के संबंध में आवश्‍यक दिशा-निर्देश दिये। लोकसभा निर्वाचन के लिए विधानसभा क्षेत्र में पर्याप्‍त सुरक्षा व्‍यवस्‍थाएं करें। संवेदनशील मतदान केन्‍द्रों पर अतिरिक्‍त व्‍यवस्‍थाएं रखें। कलेक्‍टर गुप्‍ता ने कहा कि मतदान केन्‍द्रों पर निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार व्‍यवस्‍थाएं करें। आदर्श मतदान केन्‍द्रों सुसज्जित कर सम्‍पूर्ण व्‍यवस्‍थाएं करें। मतदान केन्द्रों पर रैम्प, पीने के पानी, लाइट, शौचालय सहित अन्य आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था करें। दिव्यांगजन सुगमतापूर्वक मतदान कर सके, इसके लिए कलेक्टर गुप्ता ने व्हील चेयर की व्यवस्था करने के निर्देश दिये।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP