REPORT : मांगी गई जानकारी समय-सीमा में उपलब्ध नहीं कराने पर सहायक संचालक पर गिरी गाज, कलेक्टर ने जारी किया ये आदेश, पढ़े खबर 

May 4, 2024, 1:05 pm




सतना। कलेक्टर अनुराग वर्मा ने पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विभाग के सहायक संचालक को प्रधान महालेखाकार ग्वालियर से प्राप्त रिपोर्ट पर प्रतिवेदन तैयार किये जाने की कार्यवाही लंबित रखने और कार्यालय कलेक्टर (जनजातीय कार्य विभाग) द्वारा मांगी गई जानकारी समय-सीमा में उपलब्ध नहीं कराने पर कारण बताओ नोटिस जारी की है। कलेक्टर द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि भारतीय लेखा परीक्षा और लेखा विभाग प्रधान महालेखाकार ग्वालियर से प्राप्त ऑडिट ड्राफ्ट रिपोर्ट में ऑडिट दल द्वारा उठाई गई आपत्तियों का उत्तर सही ढंग से एवं तथ्यात्मक नहीं होने से अनियमितताओं के संबंध में कमेटी गठित कर जांच कार्यवाही कर प्रतिवेदन वरिष्ठ कार्यालय को भेजा जाना था। इस संबंध में सहायक संचालक द्वारा आज दिनांक तक किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई। इससे ऑडिट ड्राफ्ट रिपोर्ट का उत्तर तैयार कर अनियमितताओं के लिये जिम्मेदार संस्था/व्यक्ति के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने के लिये प्रतिवेदन तैयार करने की कार्यवाही लंबित है। इसके अलावा कार्यालय कलेक्टर (जनजातीय कार्य विभाग) द्वारा महालेखाकार ग्वालियर से प्राप्त ऑडिट ड्राफ्ट रिपोर्ट में संबंधित संस्थाओं/व्यक्तियों के विरुद्ध की गई कार्यवाही की जानकारी मूल नस्ती सहित 3 दिवस में उपलब्ध कराने के लिये 16 अप्रैल 2024 को पत्राचार किया गया था। लेकिन आज दिनांक तक सहायक संचालक द्वारा जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई। जिस पर कलेक्टर अनुराग वर्मा ने सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विभाग को नोटिस जारी करते हुये 3 दिवस के अंदर जानकारी सहित जवाब उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं। समय-सीमा में जवाब नहीं मिलने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की चेतावनी दी गई है।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP